Hand-Picked/Weekly News

Travel
Thursday, February 4, 2021

2/04/2021 09:43:00 PM
आदिवासी मीणा समाज के लोग बुद्ध की शिक्षाओं की शरण में जाने लगे,लग्न समारोह बोद्ध पद्धति से सम्मन्न हुआ

आदिवासी मीणा समाज के लोग बुद्ध की शिक्षाओं की शरण में जाने लगे हैं। राजस्थान के जिला बून्दी के ग्राम टोकडा तहसील हिंडोली मे बोद्ध रीति से विवाह की शुरुआत की गई।

 इस मंगलमय कार्यक्रम के अग्रणी रहे उपासक रामराज मीणा अध्यापक की पुत्री उपासिका नीरू मीणा , की लग्न समारोह बोद्ध पद्धति से सम्मन्न हुआ
यह लगन  समारोह ,उपासिका राजेश शाक्य जिला कोटा के द्वारा सम्पन्न करवाया गया जो कि राष्ट्रीय बोद्ध महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। कार्यक्रम का आरंभ बुद्ध की वंदना से हुआ एवं समारोह में उपस्थित सभी उपासक व उपासिकाओं ने बुद्ध धम्म ओर संघ की शरण ग्रहण की। समारोह में विपश्यना से पूर्व आनापान साधना का अभ्यास भी करवाया गया।



 विश्व शांति के लिए मंगल मैत्री की कामना की गयी
इस समारोह में उपस्थित उपासक कन्हैया लाल शाखा प्रबंधक ( BRKGB),
जमनालाल पारखी, सोजी राम मीणा, केप्टेन साहब, दिनेश कुमार, सोराज अध्यापक, लोकेश मीणा, शैतान मीणा आर्मी से, राजकुमार अध्यापक,भंवर लाल मीणा अध्यापक , मानसिंह मीणा पूर्व सरपंच  ग्राम टोकडा, एवं जिला कोटा से राजेंद्र बोद्ध, समीर खान एवं इंतु खान आदि शामिल हुए।
 मंगल मैत्री से समारोह समापन हुआ।
इसी तरह से वर पक्ष के घर जोकि
जिला भिलवाड़ा ग्राम सेलावदा तहसील जहाजपुर में स्थित है। वहां भी बोद्ध पद्धति से लग्न समारोह उपासिका राजेश शाक्य के द्वारा सम्पन्न करवाया गया ।



उपासक महेंद्र  मीणा पुत्र अशोक मीणा 
ग्राम सेलावदा में भी अनेक महिलाओं ने बुद्ध की शिक्षाओं को ग्रहण किया।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS