Hand-Picked/Weekly News

Travel
Thursday, February 25, 2021

2/25/2021 03:41:00 PM

मृतक की पत्नी और जीजा ही निकले हत्यारे

निर्माणाधीन भवन में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा




केलवाड़ा कस्बे में मंगलवार को दांता पंचायत के निर्माणाधीन भवन में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और जीजा को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया 


पत्नी ने ही कराई थी हत्या


पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बताया कि उक्त मामले में स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार मृतक नरेश किराड़ का जीजा सुआलाल किराड़ निवासी बासखेड़ा मृतक के घर पर ही रह कर मजदूरी का कार्य करता था घर पर साथ रहते हुए मृतक की पत्नी से सुआलाल के अवैध सम्बन्ध बन गए थे जिसकी भनक मृतक नरेश को भी लग गयी थी जिसके चलते वो अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था।

 मारपीट और जीजा सुआलाल के साथ अवैध सम्बन्धो में बाधा बन रहे मृतक नरेश को बीच से हटाने के लिए जीजा सुआलाल व् मृतक की पत्नी ने मृतक की हत्या की साजिश रची 


ऐसे की हत्या


साजिश के तहत जीजा सुआलाल मृतक नरेश को अपनी बाइक पर बिठा कर भोयल से केलवाड़ा के लिए सोमवार 21 फरवरी को रवाना हुआ रास्ते में समरा निया से उसने शराब के चार क्वार्टर लिए और घर पहुँचने से पहले दांता पंचायत के निर्माणाधीन भवन में बैठ कर शराब पी जहां मृतक नरेश के बेसुध होने पर उसी के गले में पड़े मफलर से उसका गला घोंट दिया और मृतक की पत्नी को उसने फोन पर पूरी बात बताई और अपने गाँव बासखेड़ा रवाना हो गया मंगलवार को मृतक का शव उक्त भवन में मिला था


टीम की थी गठित


घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार के निर्देशन में अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु टीम गठित की गयी थी जिसमे केलवाड़ा एस एच ओ लख्मीचंद वर्मा सत्येंद्र सिंह हेड कानिस्टेबल साइबर सेल बारां स्टाफ एवं सम्पतराज सहित पुलिस कर्मी थे पुलिस ने मृतक की पत्नी और जीजा सुआलाल किराड़ को मृतक नरेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS