Hand-Picked/Weekly News

Travel
Saturday, March 27, 2021

3/27/2021 08:23:00 AM

 "1971 की जंग के 50 वर्ष "

बांग्लादेश मैं आजादी का जश्न !

 क्यों, भारत में जीत का जश्न नहीं ?

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Smt. Indira Gandhi
former P. M. Of India 


शुक्रवार 26 मार्च को देशभर में बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगला देश यात्रा और यात्रा में आजादी के जश्न में शामिल होना और आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर बांग्लादेश में एक समारोह में मोदी के द्वारा दिए गए भाषण की चर्चा तेजी से होने लगी ! 


 बांग्लादेश जिस आजादी का जश्न मना रहा है उस जश्न को मनाने के मुकाम तक बांग्लादेश को 1971 में भारत ने ही पहुंचाया था ! जब बांग्लादेश बांग्लादेश के अंदर आजादी का जश्न मना रहा है तब क्या भारत को 1971 की जीत का जश्न नहीं मनाना चाहिए था जबकि कारगिल युद्ध की जीत का जश्न मनाया जाता है !

 सरकार ने नहीं मनाया लेकिन ऐतिहासिक इस पल को कांग्रेस को तो जरूर  याद करना चाहिए था !  देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के उस साहसी कदम को कांग्रेस को याद करना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ने भी ऐसा नहीं किया ! " कौन सा वादा,  जो ना पूरा करके दिखाया इंदिरा ने, जो भी कदम आगे बढ़ाया वह पीछे ना हटाया  इंदिरा  ने" ! कांग्रेस को कम से कम इस ऐतिहासिक  नारे को आज के दिन याद करना था और देश को याद दिलाना था कि इंदिरा गांधी ने 1971 में क्या वादा किया था और उसे कैसे निभाया था !

1971 में भारत पाक युद्ध हुआ जिसमें भारत ने जंग जीती थी और बांग्ला देश आजाद हुआ था ! कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने वर्चुअल संबोधन कर बांग्लादेश को आजादी की शुभकामनाएं दी जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के समारोह में बांग्लादेश जाकर शरीक हुए !

Devendra Yadav
Sr. Journalist & Political Analytic 


                        

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS