Hand-Picked/Weekly News

Travel
Friday, March 26, 2021

3/26/2021 04:15:00 PM

निवाई कोटक महिन्द्रा बैक के बाहर मार्कर की गोली मारकर हत्या कर 30 लाख रुपये। लूटने के चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार व 26.50 लाख बरामद





पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में टोंक जिला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सात दिन मे थाना निवाई क्षेत्र मे मंडी व्यापारी स्व ० सत्यनारायण खण्डेलवाल के साथ लूट, फायरिंग, हत्या के चार आरोपियों अजय शर्मा, सुनील, कुलदीप कुमार उर्फ ​​अजीत जैद, रजत सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफतार कर लूट की रकम व वारदात में प्रयुक्त हथियार अवैध पिस्टल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


घटना का विवरण:


दिनांक 18.03.2021 को करीब 11.45 एएम पर थाना निवाई पर इत्तला प्राप्त हुई की तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कोटक महिन्द्रा बैक के पास 60 वर्षीय व्यापारी सत्यनारायण खण्डेलवाल के गोली मारकर रुपए लूटने  उक्त ईतला पर  बृजेन्द्र सिंह भाटी पुलिस उप अधीक्षक निवाई व  अजय कुमार मीणा पु०नि० थानाधिकारी निवाई तुरन्त मौके पर पहुचे व पुलिस कन्ट्रोल रूम टोंक को वारदात के बारे में सूचित कर सम्पूर्ण टोंक जिले व आस-पास के जिलों जयपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, बूंदी में नाकाबंदी करवाई। सूचना पर श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला टोंक,  सुभाष मिश्रा अति पुलिस अधीक्षक टोंक, श्री हंसराज आरपीएस (प्रो.) भी मौके पर पहुचे। वारदात में घायल व्यापारी  सत्यनारायण खण्डेलवाल की दौराने ईलाज नारायणा अस्पताल जयपुर में मृत्यु हो गई। घटना के चश्मदीद गवाह श्री छोटूलाल ने एक लिखित रिपोर्ट उपरोक्त घटना के संबंध में मौके पर पेश की जिस पर मुकदमा नं0 125/2021 धारा 392,302,34 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर श्री अजय कुमार पुoनि० थानाधिकारी पुलिस थाना निवाई द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


पुलिस द्वारा किए गए प्रयास: - उक्त घटना का विरोध बहुत ही संवेदनशील घटना होने से


पुलिस मुख्यालय द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया गया आम जनता और मार्कर वर्ग की राजस्थान पुलिस से यह अपेक्षा थी कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो और लूट की रकम बरामद हो।

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक टोंक ने महाकाव्य की शुद्धता को देखते हुए स्वयं और अति पुलिस अधीक्षक टोंक व मालपुरा ने अपना शिविर निवाई में रखा और मुल्जिमों की तलाश व साक्ष्य संकलन बृजेन्द्र सिंह भाट उप अधीक्षक निवाई व हंसराज ने अपनी टीम के साथ बड़े कामयाबी को मिला दिया।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS