प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा और माता रानी का दरबार मायने क्या ?
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शनिवार 27 मार्च को दिन भर सुर्खियां और चर्चा, देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा और यात्रा के दरमियान वह बांग्लादेश के ओरकांडी ठाकुर बॉडी मैं जासेश्वरी माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे ! कहां जाता है की जासेश्वरी माता के प्रति वहां के मट वा समुदाय के लोगों की गहरी आस्था है , शनिवार 27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा पर चर्चा और बहस चलती रही वही असम और बंगाल में प्रथम चरण का मतदान भी चलता रहा !
असम और बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद, चुनावी समीक्षक और राजनीतिक पंडित आकलन करने बैठ गए की असम और बंगाल में किस राजनीतिक दल का पलड़ा भारी है और दो मई को किस पार्टी की सरकार बनेगी, प्राइम टाइम मैं यही अनुमान चलते हुए दिखाई दिए ! ज्यादातर चुनावी विशेषज्ञ और राजनीतिक पंडित और एग्जिट पोल करने वाले विशेषज्ञ चुनाव के मतदान प्रतिशत और मतदाताओं के रुझान पर जीत और हार का आकलन करते हैं, लेकिन इस चुनाव का आकलन एक अलग नजरिए से भी करना होगा जिस पर शायद चुनाव विशेषज्ञ की कम ही नजर है !
2014 के बाद चुनावी विशेषज्ञ चुनावी सटोरियों और एग्जिट पोल विशेषज्ञों का आकलन धराशाई होते हुए भी देश ने देखा है, एक आकलन जिस पर कम ही लोगों की नजर गई है जो सटीक उत्तरा है, 2017 और 2019 की बात करें तो, 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव थे चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की यात्रा की और पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई ! 2019 में देश के आम चुनाव थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर गए 2019 के लोकसभा चुनाव में भा जा पा प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में आई,
इस समय देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और असम और बंगाल के प्रथम चरण के मतदान के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश मैं स्थित जागेश्वरी माता मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखाई दिए.
क्या असम और पश्चिम बंगाल में भा ज पा प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी यह अभी एक सवाल है जिसका इंतजार करना होगा लेकिन 2017 और 2019 के स्मरण को याद करें तो 2021 के चुनाव में यह आकलन कहां तक सही या गलत ठहरता है इसका अभी इंतजार करना होगा !
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist & Political Analytic |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS