Hand-Picked/Weekly News

Travel
Saturday, April 24, 2021

4/24/2021 09:32:00 AM

 " केजरीवाल: गुस्ताखी माफ " जो हमने दासता अपनी सुनाई आप क्यों रोए !



जिस अहम दिन और अहम बैठक का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था, वह बैठक और दिन इतनी सुर्खियां बटोरे गा यह किसी ने भी सोचा नहीं था ! सुर्खियां इस बात को लेकर नहीं हो रही है कि बैठक में सत्ता में बैठे नेताओं ने कोरोना महामारी को लेकर क्या रणनीति बनाई है बल्कि सुर्खियां इस बात को लेकर है की गोपनीय बैठक का एक नेता ने सीधा प्रसारण क्यों करवा दिया,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अरविंद केजरीवाल को बैठक में ही तो कते हुए कहीं,  इस पर केजरीवाल ने खेद व्यक्त कर माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं होगा कहा !

 कोरोना महामारी के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक थी इस बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने राज्य की कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्याओं को बताना और उन समस्याओं के समाधान करने की प्रधानमंत्री से गुहार लगाई लेकिन अरविंद केजरीवाल से गुस्ताखी यह हो गई की उनका चेहरा और उनकी बात सीधे जनता के सामने पहुंचने लगी !

अरविंद केजरीवाल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने राज्य की दासता सुना ही रहे थे की अचानक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें टोका और कहा कि अहम गोपनीय बैठक का इस तरह से प्रसारण नहीं होना चाहिए यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है, लेकिन केजरीवाल को अपनी जो दास्तान सुनानी थी वह उन्होंने लगभग सुना भी  दी और जनता को भी सीधे बता दिया !

अब इस प्रसारण को लेकर देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वाद विवाद शुरू हो गया जिन टीवी चैनलों में प्रसारण दिखाया था वही टीवी चैनल बाद में इस पर डिबेट करने लगे !

 कोरोना महामारी का दूसरा चरण इस पर कैसे काबू पाया जाए इसके लिए गुरुवार को प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक आयोजित की गई थी !  इस बैठक में क्या फैसले केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लिए उस पर जनता के बीच चर्चा  आज होनी चाहिए थी मगर चर्चा अरविंद केजरीवाल के लाइव प्रसारण को लेकर हो रही है, मजेदार  और गंभीर बात तो यह है कि जो बातें केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बैठक में रखी थी और जिनका सीधा प्रसारण हुआ है उन बातों का प्रसारण तो देशभर में लंबे समय से हो रहा है !  वैक्सिंग और उसके दामों को लेकर देश पहले से ही जानता है उसमें केजरीवाल ने नई कौन सी बात बोली वही ऑक्सीजन को लेकर भी लंबे समय से चर्चा हो रही है शायद इसीलिए इन सारी समस्याओं के समाधान के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बंगाल चुनाव की रैलियों को रद्द कर मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने का निर्णय लिया था !

 बैठक में अरविंद केजरीवाल के अलावा 9 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे उन्होंने भी अपनी बात बैठक में रखी होगी लेकिन उनकी बात तो सार्वजनिक नहीं हो पाई अब सवाल उठता है कि क्या वह नेता परिपक्व नेता है उन्हें प्रोटोकॉल क्या होता है इसका ज्ञान है या फिर उनके मन में समस्याओं का समाधान  निकाले जाने का मुख्य मकसद था ना कि चर्चा में आने का !

 अब से पहले कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ जितनी भी बैठक में की थी उन बैठकों का निर्णय सार्वजनिक हुआ है लेकिन यह बैठक गोपनीय क्यों थी इसके पीछे सरकार की कोई रणनीति तो जरूर होगी जिससे जनता को कोई बड़ा फायदा होने वाला होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आगे आकर अपनी योजनाओं का सीधे प्रसारण करते  अक्सर देखे गए हैं !

Devendra Yadav
Sr. Journalist & Political Analytics


                         

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS