ममता बनर्जी के हौसलों की उड़ान, और बंगाल चुनाव !
यूं तो पश्चिम बंगाल का चुनाव हमेशा सुर्ख़ियों में रहता आया है मगर 2021 का बंगाल चुनाव कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है, चुनावी लोकतंत्र में आज से पहले कभी देखा नहीं गया था ,वह इस बार बंगाल चुनाव में देश को देश को देखने को मिला! शायद देश में पहली बार ऐसा देखा गया जब जिस राज्य में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं उस राज्य की मुख्यमंत्री मतदान मैं घोटाला होने की आशंका को लेकर पोलिंग स्टेशन पर जाकर अघोषित रूप से धरने पर वेट कर धांधली का विरोध करने लगी !
दूसरे चरण के मतदान ने एक बार फिर से देश की जनता, ममता बनर्जी के हौसलों की उड़ान को अपनी आंखों से देखा, जब ममता बनर्जी चुनाव में धांधली का विरोध करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा बैठी ! नंदीग्राम से अपना पर्चा दाखिल करने के बाद, रास्ते में ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी, पैर के चोटिल होने के बाद भी ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं. यह उनके हौसलों की उड़ान का ही नतीजा है ! इसे संयोग कहें या भाग्य ममता बनर्जी का राजनीतिक जीवन हमेशा संघर्ष में रहा है और आंदोलन धरने शायद ममता बनर्जी की राजनीतिक धरोहर या उनकी अपनी ताकतवर पूंजी है !
राजनीति में ममता बनर्जी संघर्ष करते हुए सत्ता तक पहुंची और आज 2021 के विधानसभा चुनाव में भी वह अकेले संघर्ष करते हुए अपनी पार्टी की सत्ता को बचाने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही हैं इसे ममता बनर्जी के हौसलों की उड़ान ही कहेंगे कि एक तरफ अकेली ममता बनर्जी हैं तो वही दूसरी तरफ केंद्र की सत्ता में बैठी भा जा पा और उनके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने हैं वही कॉन्ग्रेस वामपंथी दल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ममता बनर्जी के सामने हैं !
दूसरे चरण में बंगाल चुनाव चर्चा का केंद्र बना रहा ममता के हौसले के कारण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय नगर में हुई चुनावी सभा के कारण, लेकिन परिणाम क्या होगा क्या ममता के हौसलों की उड़ान तृणमूल कांग्रेस की सत्ता को बचा पाएगी या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जय नगर में दिया गया भाषण भाजपा को पहली बार बंगाल में सत्ता पर काबीज करवाएगा इसका अभी इंतजार करना होगा और वैसे भी अभी बंगाल में 6 चरणों के चुनाव बाकी हैं !
![]() |
Devendra Yadav Sr. journalist & Political Analytic |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS