Hand-Picked/Weekly News

Travel
Saturday, April 10, 2021

4/10/2021 10:34:00 AM

 जनता का सवाल राजनेताओं से. क्या चुनावी सभाओं और रैलियों में कोरोना नहीं होता ?



 राजनेताओं, विपक्षी नेताओं और चुनाव आयोग को भले ही जनता का सवाल सुनाई नहीं दे रहा हो लेकिन आम जनता तीनों से ही अब एक ही सवाल कर रही है की इन्हें चुनाव के समय कोरोना नजर नहीं आ रहा है जहां नेता बगैर मास्क के रोड शो कर रहे हैं तो वही भीड़ की  रेलम पेल दिखाई दे रही है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता देश की जनता को नसीहत दे रहे हैं की 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी लेकिन वही नेता चुनावी सभाओं में कोरोना महामारी के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू से देश को याद रहेगा की देश में कोरोना महामारी है,  लेकिन देर रात में नहीं बल्कि दिन में यह याद कर रहा है कि हमारे नेता किस प्रकार से चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं ! क्या नेताओं का यह चुनावी अंदाज जनता को जागरूक करने की जगह जनता को लापरवाह नहीं बना रहा है ?



कोरोना के नियमों को तोड़ने पर जनता जुर्माना भर कर अपनी गलती का तुरंत एहसास कर लेती है मगर जनता के जेहन में जब चुनावी तस्वीर नजर आती है तब एक ही सवाल खड़ा होता है की चुनाव आयोग नेताओं पर जुर्माना कब करेंगे और नेताओं को कब एहसास होगा की देश में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है !

 वैक्सीन उत्सव मनाने के फरमान से काम चल जाएगा क्या क्योंकि जनता ने तो अपने नेता की वह बात भी मानी थी जब देश ने अपने घरों के अंदर मोमबत्तियां जलाकर ताली थाली बजाई थी समय तो गुजर गया लेकिन कोरोना अभी भी कायम है,  जनता तो वैक्सिंग उत्सव भी मना लेगी क्योंकि बड़ी संख्या में आज भी जनता को वैक्सीन का इंतजार है ! " दिखावे पर ना जाओ अपनी अकल लगाओ " मास्क और 2 गज की दूरी बनाकर अपने आप को बचाव, !  नेता चुनाव में क्या कर रहे हैं इस पर मत जाओ बल्कि अपने आप को सुरक्षित करो क्योंकि 2 मई 2021 के बाद भी चुनाव होने हैं, अभी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी निकट भविष्य में होने हैं,  वैसे उत्तर प्रदेश में पंचायत राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है !

जनता से अपील की आप और हम कोरोना महामारी के नियमों की पालना करें यह हमारे लिए अत्यंत जरूरी है !

                       

Devendra Yadav
Sr.Journalist & Political Analytic

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS