Hand-Picked/Weekly News

Travel
Friday, April 30, 2021

4/30/2021 08:11:00 AM

पांच राज्यों के चुनाव का एग्जिट पोल और कोरोना मरीजों का नंबर का इतिहास 

29अप्रैल को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के बाद समाप्त हो गए हैं, लेकिन कोरोना महामारी अभी भी जस की तसवीर में बनी हुई है! 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म हुआ, पक्ष विपक्ष के नेताओं सहित राजनैतिक टीवी चैनलों पर आकर जम गए और इंतजार करने लगे पांच राज्यों के एग्जिट पोल का!



"एक तरफ किन-किन राज्यों में किस-किस पार्टी की सरकार बनीगी इसकी एग्जिट पोल ने दिखा दिया तो वही दूसरी तरफ 29 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या और कोरोना के कारण हुए मौतों का भी एग्जिट पोल जारी किया जा रहा है! देश में ! कोरोना रोगियों की संख्या 400000 को छूती नजर आई तो उसी पांडुचेरी में भा ज पा नीत गठबंधन भी चुनाव में इस बार इतिहास रचता दिखाया गया! "

2021 में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, चुनाव की घोषणा के साथ ही चर्चा में रहे, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बड़ी सुर्खियां उस समय बटोरी जब देश में कोरोना महामारी ने अपनी दूसरी पारी दी!

 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा के लिए चुनौती पूर्ण चुनाव थे, विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा सरकार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन ने पहली चुनौती दी, किसानों की इस बड़ी चुनौती के साथ भाजपा ने पांच राज्यों में ाज चुनाव विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ! भाजपा सरकार के लिए किसान आंदोलन पहली चुनावी चुनौती थी तो वही अंतिम चुनौती कोरोना महामारी का दूसरा चरण था, अब यदि भाजपा किसान आंदोलन पहली चुनौती और कोरोना महामारी के दूसरे चरण की चुनौती के बाद असम पश्चिम बंगाल और पांडुचेरी में चुनाव जीत जाती है और तमिल नाडु केरल में उसकी पर प्रदर्शनेंस अच्छी रहती है तो यह भाजपा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत और हार दोनों परिस्थितियों में भाजपा के लिए एक संकट भी खड़ा करती हुई दिखाई दे रही है!

कांग्रेस कोरोना महामारी के कारण देश में मचा हाहकार और अफरा तफरी है यदि भाजपा जीत जाती है तो तब भी और हार जाती है तो भी जनता उस पर सवाल खड़े करेगी की भाजपा का मकसद केवल चुनाव लड़ना है! भाजपा पर यह आरोप विपक्ष की ओर से जारी रखा जा रहा है!

 जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव पूर्ण हुए हैं उनमें से केवल असम ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भाजपा की सरकार है जबकि पश्चिम बंगाल पांडुचेरी और केरल में यह तीन राज्य हैं जहां भाजपा ने अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी थी! अधिकांश शक्तिशाली भाजपा ने पश्चिम बंगाल के भीतर लगाई थी ऐसे में बंगाल चुनाव का परिणाम भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है! अभी भी हमें दो मई का इंतजार है क्योंकि परिणाम 2 मई को ही आ रहे हैं!

 

देवेंद्र यादव
Sr.Journalust & Political Analytics

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS