राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव !
इस समय देश और प्रदेश में पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की चर्चा अधिक है जबकि राजस्थान में भी तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं जिसकी चर्चा प्रदेश के भीतर भी कम ही सुनाई दे रही है, सहाड़ा सुजानगढ़ और राजसमंद 3 विधानसभा क्षेत्र में इसलिए उपचुनाव हो रहा है क्योंकि दो हजार अट्ठारह के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधानसभा सदस्यों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी !
तीनों उपचुनाव में की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तो सुनाई दे रही है मगर जनता के बीच इन चुनावों को लेकर चर्चा कम ही सुनाई दे रही है, कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेता भी राज्य के उपचुनाव मैं मौजूद रहने की जगह पांच राज्यों मैं चल रहे चुनाव के अंदर प्रचार में नजर आ रहे हैं ! राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा असम और केरल मैं प्रचार करते हुए नजर आए यह तीनों नेता अपने तीनों प्रत्याशियों का नामांकन भरवाने के बाद असम और केरल में चुनाव प्रचार करने के लिए निकल पड़े ! हालांकि कांग्रेस के लिए असम और केरल का चुनाव अधिक महत्वपूर्ण है लेकिन राजस्थान का चुनाव कांग्रेस के लिए कम महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि प्रदेश कांग्रेस के लिए एक एक सीट का महत्व है ! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत असम और केरल चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका मैं है क्योंकि दोनों ही राज्यों में प्रवासी राजस्थानी की संख्या अधिक है और इन राज्यों में मारवाड़ी सेठों का व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हैं !
बात करें यदि सहाड़ा सुजानगढ़ और राजसमंद के कांग्रेस प्रत्याशियों की तो, सुजानगढ़ प्रत्याशी मनोज मेघवाल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की पसंद के हैं मनोज मेघवाल के पिता श्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल राजस्थान में सचिन पायलट खेमे के नेता थे इसे सारा राजस्थान जानता है, वही राजसमंद से उम्मीदवार तनसुख बोहरा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की पसंद के हैं और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी गायत्री देवी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पसंद हैं ! यदि तीनों विधानसभा क्षेत्रों पर नजर डालें तो सर्वाधिक ताकत कांग्रेस की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र पर ही लगती हुई दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कमान अपने खास और मजबूत सिपा सालार चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा धर्मेंद्र राठौड़ और कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के हाथों में दे रखी है !
राजस्थान मैं सबसे चर्चित और सफल मंत्री की छवि रखने वाले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा संगठन और चुनावी गणित को भली-भांति जानते और समझते हैं क्योंकि कॉलेज राजनीति से लेकर विधानसभा और लोकसभा के चुनावों की राजनीति और रणनीति को वह अच्छे से समझते हैं क्योंकि वह यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट भी रहे सांसद भी रहे और विधायक भी इसलिए रघु शर्मा के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है लेकिन रघु शर्मा को 17 अप्रैल तक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के उस भाषण को भी याद रखना होगा जो सचिन पायलट ने नामांकन रैली के दरमियां सहाड़ा में कहा था कि रघु जी सहाड़ा विधानसभा सीट को जीत कर बताना, क्योंकि आज उपचुनाव की कमान आपके हाथों में हैं, एक समय ऐसा था जब आप अजमेर लोकसभा क्षेत्र से उप चुनाव लड़ रहे थे और हम आप का प्रचार कर रहे थे आप उस चुनाव को जीते इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है की आप सहाड़ा से कांग्रेस को जिताए ! वैसे सहाड़ा विधानसभा चुनाव में डॉ रघु शर्मा और धर्मेंद्र राठौड़ का चुनावी मैनेजमेंट ठीक है !
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist & Political Analytic |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS