Hand-Picked/Weekly News

Travel
Sunday, April 11, 2021

4/11/2021 04:32:00 PM

 प्रशांत किशोर का भाजपा को आगाह करने का कारण क्या है?


JUSTICE DESK@TIKAM SHAKYA


भारत के राजनीति में राजनीतिक दलों के रणनीतिकार और कई पार्टियों के सलाहकार रहे प्रशांत किशोर अभी बंगाल चुनाव को लेकर जो खुलासा किया है कि भाजपा 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। यह कहना प्रशांत किशोर का कई मायने में महत्वपूर्ण है । महत्वपूर्ण क्यों है इसका भी एक कारण है क्योंकि प्रशांत किशोर 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार रहे थे। उन्होंने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।


 उसके बाद राज्यों के विधानसभा  चुनाव 2017 में यूपी में कांग्रेस व सपा पार्टी के भी सलाहकार वह रहे हैं। इसके बाद अभी बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के रणनीतिकार के रूप में उन्होंने काम किया है। अब वह टीएमसी के रणनीतिकार बने हुए हैं जो अभी बंगाल चुनाव में हमें देखने को मिल रहा है। बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि "अभी बंगाल चुनाव के कुछ फेज पूरे हो चुके हैं और अभी 2 मई के पहले तक पूरे बंगाल में चुनाव होने हैं इस बीच में प्रशांत किशोर का यह ऑडियो वायरल हो जाना कि भारतीय जनता पार्टी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी यह एक संदेहास्पद सवाल है। जो कि प्रशांत किशोर के ऊपर लागू होता है। 



एक रणनीतिकार को जो अभी टीएमसी का सिपाह सालार है उसका यह कहना कई सवाल जनता के दिलोदिमाग में खड़े करता है। शायद यह लगता है कि प्रशांत किशोर टीएमसी के लिए अभी काम नहीं करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए विशेष काम कर रहे हैं? और उन्होंने यह काम कर भी दिया है और भारतीय जनता पार्टी को सतर्क कर दिया है कि आप बंगाल में चुनाव नहीं जीत रहे हो। जो काम आपको चुनाव जीतने के लिए करना है वह कर लीजिए। यह चेतावनी भारतीय जनता पार्टी को टीएमसी के रणनीतिकार के द्वारा दी गई है या यूं कहें कि टीएमसी में रहकर भारतीय जनता पार्टी का काम प्रशांत किशोर कर रहे हैं?



 प्रशांत किशोर इन बातों के साथ यह दावा कर रहे हैं कि यदि ऐसा हो जाता है और भारतीय जनता पार्टी 100 का आंकड़ा पार कर जाती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा यानी कि राजनीतिक सलाहकार का काम या रणनीतिकार का काम छोड़ दूंगा और अन्य कोई काम करने लग जाऊंगा।  यह तो आगे आने वाला 2 मई ही बता पाएगा की प्रशांत किशोर टीएमसी के रणनीतिकार थे या भारतीय जनता पार्टी के हैं ?

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS