Hand-Picked/Weekly News

Travel
Thursday, April 8, 2021

4/08/2021 08:54:00 PM

बंगाल चुनाव: "क्या जया दीदी मिथुन दा पर पड़ेगी भारी ?

पांच राज्यों मैं चल रहे विधानसभा चुनाव के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को  पूर्ण हो गए, तमिलनाडु, पांडुचेरी, केरल और असम से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और राजनीतिक पार्टियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया, वही पश्चिम बंगाल में अभी मतदान के 6 दौर बाकी हैं। यहां अभी तीन चरणों का मतदान हुआ है अंतिम चरण 29 अप्रैल को पूर्ण होगा !

पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव पहले दिन से ही सुर्ख़ियों में है और सुर्खियां जैसे-जैसे चुनावी दौर गुजर रहे हैं वैसे वैसे तेज हो रही हैं ! केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा ने केरल, तमिलनाडु, पांडुचेरी और असम से अपना डेरा समेट कर अब पश्चिम बंगाल चुनाव में डाल दिया था !

पश्चिम बंगाल का चुनाव एक समय बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ा सुर्खियों में आया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर खड़े होकर अपने आप को कोबरा बताया था !  तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मिथुन दा ने मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो भी किया था !



टीएमसी से राज्यसभा सदस्य रहे मिथुन दा के सामने अब समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद श्रीमती जया बच्चन हैं जया बच्चन तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में बंगाल के अंदर रोड शो कर रही हैं !जया बच्चन के रोड शो में भारी संख्या में लोगों को देखा जा रहा है !  जया बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ही पश्चिम बंगाल से हैं, और दोनों ही फिल्मी स्टार हैं ! जया बच्चन के पास  लंबा  राजनीतिक  अनुभव  है जबकि  मिथुन चक्रवर्ती  के पास  उतना राजनीतिक  अनुभव नहीं है  हालांकि  वह भी  राज्यसभा के सदस्य  रह चुके हैं !पश्चिम बंगाल  चुनाव में मिथुन चक्रवर्ती का  चुनावी करिश्मा कम इसलिए भी  दिखाई देगा  क्योंकि  बंगाल में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के  अन्य नेताओं  के  मुकाबले  अकेले भारी हैं,  जबकि जया बच्चन स्वयं एक राजनीतिक हस्ती हैं जिनका अपना व्यक्तित्व और प्रभाव दोनों हैं ऐसे में 6 चरणों के बाकी दौर में जया बच्चन अपना असर  क्या दिखाती हैं  इसका इंतजार करना होगा ! कि सुश्री ममता बनर्जी के समर्थन में आना यह एक बड़ा राजनीतिक संकेत भी है, जया बच्चन बंगाल से हैं वही वह राजनीति में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं और 2023 में उत्तर प्रदेश के अंदर भी विधानसभा के चुनाव होने हैं !

 जया बच्चन के ममता बनर्जी के समर्थन में आने का दूसरा राजनैतिक मैसेज यह भी है कि बिखरा हुआ विपक्ष जब तक एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला नहीं करेगा तब तक भाजपा को सत्ता से कोई नहीं रोक पाएगा यह बात अक्सर विपक्ष के राजनैतिक गलियारों में सुनाई तो देती है मगर उस पर विपक्ष अमल नहीं करता है, मगर देर से ही सही समाजवादी पार्टी ने हिम्मत तो दिखाई और वह ममता बनर्जी के समर्थन में बंगाल के अंदर उतर गए परिणाम जो भी हो लेकिन संकेत साफ है आज समाजवादी पार्टी बंगाल में ममता बनर्जी का साथ दे रही है तो  2023 में बनर्जी भी समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी होती दिखाई देगी !

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर जनता के बीच जो जिज्ञासा बनी हुई थी की इस बार बंगाल का किला कौन जीतेगा ? भा जा पा जीतेगी या फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बरकरार रहेगी ?  बंगाल चुनाव को लेकर लोगों की जिज्ञासा में अब धीरे धीरे कमी होती हुई भी दिखाई दे रही है लोग अब 2 मई का इंतजार करने लगे हैं, राजनीतिक  पार्टियों के नेताओं के द्वारा दिए जा रहे भाषणों,  के प्रति देश की जनता पर कोई असर पड़ता हुआ भी अब दिखाई नहीं दे रहा बल्कि लोग नेताओं के भाषणों से पहले ही बता देते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या बोलेंगे और राहुल गांधी ममता बनर्जी क्या बोलेंगे !

फिर पांच राज्यों के चुनाव के बीच एक बार फिर से कोरोना महामारी ने देश के अंदर अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है!

 देश की जनता सरकार के उस कदम का इंतजार कर रही है जो कदम सरकार ने कोरोना महामारी के प्रथम फेज में लॉक डाउन का उठाया था जनता के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या लॉक डाउन पार्ट 2 होगा !

शायद जनता 2 मई का इंतजार कर रही है इंतजार पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम आने का तो कर रही है, वंही इंतजार सरकार की कोरोना को लेकर बड़ी घोषणा का भी कर रही है क्या ?



(वरिष्ठ पत्रकार ओर राजनीतिक विष्लेशक देवेन्द्र यादव अपने व्यक्तिगत तौर पर तीन दिन से व्यस्त होने पर अपने लेख नहीं लिख सके थे। )

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS