"21 मई ऐतिहासिक तारीख बनी मगर फर्क देखो?
21 मई 1991 के दिन सारा देश रोया था क्योंकि देश ने एक आतंकवादी हमले में अपने प्रिय नेता प्रधानमंत्री राजीव गांधी को हमेशा हमेशा के लिए खोया था ! और 21 मई 2021 को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना महामारी से अपनों को खोने पर रोए !
मई 1991 मैं देश में लोकसभा के आम चुनाव चल रहे थे, राजीव गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जब वह आम जनता से मिल रहे थे तभी एक तमिल महिला चंदन का हार लेकर आगे बढ़ी और जैसे ही वह राजीव गांधी के पास पहुंची राजीव गांधी हार पहनने के लिए झुके और बम धमाका हो गया जिसमें राजीव गांधी की मौत हो गई जैसे ही देश राजीव गांधी की मौत की खबर पहुंची सारा देश स्तब्ध होकर रोने लगा !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना महामारी से अपनों को खोने का दर्द था जो उन्होंने बयां किया !
राजीव गांधी की आतंकवादी हमले मैं हुई मौत भारत के इतिहास में दर्ज है और शायद कोरोना महामारी से लोगों की हुई मौत और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भावुक होकर रोना भी इतिहास में क्या दर्ज होगा ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर गंभीर हैं और चिंतित भी हैं वह लगातार मुख्यमंत्रियों और देश के विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के साथ संवाद भी कर रहे हैं ! अब कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है वही केंद्र सरकार बीमारी में काम आने वाली दवाइयां और ऑक्सीजन की सुचारू रूप से व्यवस्था करने में जुटी हुई है !
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS