Hand-Picked/Weekly News

Travel
Wednesday, May 5, 2021

5/05/2021 02:49:00 PM

पत्रकारो को आथिर्क मदद के रूप में 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री कल्याण कोष से मुहेया करवाए राजस्थान सरकार- दिलीप शाह, अध्यक्ष, बारां जिला प्रेस क्लब

 


मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार से बारां जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप शाह ने पत्र लिखकर मांग की है कि राज. प्रदेश में वर्तमान मे कॉरोना के चलते जो तस्वीर सामने आ रही हैं वो निराशाजनक है. इससे उबारने में मीडिया भी सहायक बन रहा है. कोरोना महामारी एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान मे भी मीडिया की सकारात्मक भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता.


 राजस्थान में पत्रकारो को फ़्रन्ट्लाईन वर्कर घोषित किया जाना भी ञ्यायोचित है, इसलिए की कोविड महामारी के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार मेहनत के साथ फ़िल्ड में कार्य करने मे जुटे है। सरकार की गाईड लाईन ओर लोकडाउन के चलते हालातो में पत्रकारो की आथिर्क रुप से माली हालात भी बिगड़ी हुई स्थिति में ठिक नहीं है. 

दिलीप शाह ने मुख्यमंत्री से सुझावात्मक आग्रह एवं निवेदन किया है की प्रदेशभर के पत्रकार साथियों विशेष कर जिला, कस्बाई तथा ग्रामीण, आंचलिक पत्रकारो की सरकार मददगार बने. गरीब एवं मध्यम वर्ग के पत्रकारो को आथिर्क मदद के रूप में 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री कल्याण कोष से मुहेया करवाए वही मुफ़्त राशन के साथ ही ईलाज का पुख्ता बन्दोबस्त करे. 

आशा है कि आप राजस्थान के पत्रकारो की हर सम्भव मदद करने में हमेशा से तेयार रहते हैं इसलिए आप से अनुरोध है कि आप इस बारे में कोई पत्रकार हितार्थ निर्णय लेगे.

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS