कोरोना से लड़ाई को नई ताकत मिली
पॉपुलर एमएसी द्वारा बनाए गए रिज्यूलेटर से मरीजों को मिलेंगी संजीवनी
शाहपुरा। जैसा कि आप सभी को मालूम है पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है। ऐसे वातावरण में ऑक्सीजन सिलेंडर और रिस्यूरेटर की सबसे ज्यादा कमी का सामना चिकित्सा विभाग को करना पड़ रहा है। पी.एम.ओ. अशोक कुमार जैन ने अशोक कुमार के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद से इस समस्या के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने अपनी टीम के जरिए कई तरह के प्रयोग करके डाॅ। जैन की देखरेख में एक बेहतरीन ऑक्सीजन रिजुटर तैयार किया गया है। जिसके द्वारा एक ही सिलेंडर से दो लोगों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं और इस रिज्युलेटर में स्पीड कंट्रोलर भी दोनों के लिए अलग-अलग इस्तेमाल किए जाते हैं।
शाहपुरा की चिकित्सा टीम द्वारा इसे परखा गया है। यह बिल्कुल सही व सुरक्षित है। भीलवाड़ा जिले के कई अस्पतालों में इस ऑक्सीजन शोधक को प्रयोग किया गया और इसको प्रयोग करने के बाद विभिन्न चिकित्सा अधिकारियों ने इस तकनीक की सराहना की।
इसी सिलसिले में उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, पीएमओ डाॅ। अशोक कुमार जैन को पाॅपुलर एमई के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद व उनकी टीम ने ऑक्सीजन रिसर्चर का डेमो दिया जिसके सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने पाॅपुलर लिमिटेड द्वारा प्रदेश भर में किये जा रहे सेवा कार्य कि प्रशंसा की।
![]() |
ताज मोहम्मद |
उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह ने कहा कि पाॅपुलर लिमिटेड द्वारा निर्मित ऑक्सिजन रिज्युटर चिकित्सा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना के ख़िलाफ़ लादाई में एक संजीवनी की तरह काम करेगा। इससे ज्यादा लोगों का जीवन बचाने में मदद मिलेगी।
तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने पाॅपुलर एमएसी टीम से ऑक्सिजन रिज्युलेटर शीघ्र व अधिक संख्या में बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपको रिसाइलेटर बनाने में किसी भी तरह के संसाधन प्राप्त करने में समस्या आये तो आप हमे अवगत कराये समग्र प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है।
डाका। अशोक कुमार जैन ने कहा कि इस नई तकनीक के कारण अस्पतालो में विभाजित रोगियों को भर्ती करने की क्षमता में वृद्धि हुई हैं।
ताज मोहम्मद ने बताया कि देशभर में पाथुलर मैक द्वारा ऑक्सिजन मित्र सेवा के द्वारा कोरोना शवो का अंतिम संस्कार, ऑक्सिजन सिलेंडर, रिसाइलेटर, बेड, एम्बुलेंस और राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के कार्य कर रहा है। पाॅपुलर लिमिटेड द्वारा यह निर्धारक सभी अस्पतालों और कोविद केंद्र में मुफ्त उपलब्ध होने वाले हैं। उन्होने कहा कि पाॅपुलर की टीम की इस कामयाबी के पीछे डाॅ. अशोक कुमार जैन, उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह का अहम रोल रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS