Hand-Picked/Weekly News

Travel
Sunday, May 16, 2021

5/16/2021 11:24:00 AM

भाजपा ही कांग्रेस को मजबूत कर रही है क्या ? 

"एक कोरोना महामारी और दूसरी राजनीतिक अंधभक्ति " और दोनों बीमारियों  के कारण  आम जनता त्रस्त है !




लगातार दो लोक सभा के चुनावों और विभिन्न राज्यों में करारी हार के बाद,  देश में कांग्रेस के प्रति यह धारणा बनने लगी थी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस खत्म हो जाएगी !  यदि चुनावों की दृष्टि से देखें तो  मौजूदा वक्त में ऐसा दिखाई भी दे रहा है,  लोकसभा में कांग्रेस के पास इतनी सीटें भी नहीं है की वह विपक्ष का ओहो दा पा सके ऐसा लगातार दूसरी बार देखने को मिल रहा है जब उसे लोकसभा के अंदर विपक्षी पार्टी  होने का संवैधानिक दर्जा भी नहीं मिल पाया !  वही जिन राज्यों में कॉन्ग्रेस की अपनी सरकार हुआ करती थी उन राज्यों में दिल्ली और पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वह एक भी सीट नहीं जीत पाई !  उत्तर प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश जैसे बड़े हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस लंबे समय से सरकार बनाने  मैं  सफल नहीं हो पाई  ! 


जो दक्षिण भारत कांग्रेस के लिए संजीवनी हुआ करता था दक्षिण के  कई राज्यों में  कांग्रेस की  सरकार हुआ करती थी, आज दक्षिण भारत  के किसी एक भी राज्य में   कांग्रेस की सरकार नहीं है ! लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस खत्म हो गई,  कांग्रेस के सामने ऐसे अवसर अनेक बार आए हैं जब कांग्रेस संकट में रही थी और संकट से सामना करते हुए कॉन्ग्रेस देश और राज्यों की सत्ता में वापस आई थी !

मौजूदा वक्त में कॉन्ग्रेस के पास एक अवसर है जिसकी दम पर वह भविष्य में अपनी खोई हुई ताकत को वापस पा सकती है !

 मौजूदा वक्त में देश के और देश की राजनीति के हालात ठीक नहीं है !

 




मौजूदा वक्त में देश के भीतर दो प्रकार की बीमारियां चल रही है "एक कोरोना महामारी और दूसरी राजनीतिक अंधभक्ति " और दोनों बीमारियों  के कारण  आम जनता त्रस्त है !

जनता को ना तो बीमारी से और ना ही राजनीतिक अंधभक्ति से निपटने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा है,  


ऐसे में जनता की नजर विकल्प की तलाश में है विकल कौन होगा अभी भी जनता कंफ्यूज है, लेकिन विगत एक वर्ष से कॉन्ग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी सत्ताधारी भा जा पा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  जिस प्रकार से घेरने में लगे हुए हैं उससे जनता को भी लगने लगा है कि भा ज पा का विकल्प कांग्रेस और नरेंद्र मोदी का विकल्प राहुल गांधी हो सकते हैं ?  लेकिन यह केवल अभी संभावना मात्र है, और इस विकल्प को ताकत जनता नहीं दे रही है बल्कि भा ज पा स्वयं इस विकल्प को ताकत दे रही है ! कोविड-19 ने देश में 2020 में प्रवेश किया था,  उस समय राहुल गांधी ने देश और सरकार को इस महामारी के लिए आगाह किया था और इससे होने वाले नुकसान के लिए भी आगाह किया था और सुझाव दिए थे लेकिन सरकार ने उनके सुझावों को अनदेखा किया यह आरोप कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों लगाते हैं लेकिन जो बातें राहुल गांधी ने कही थी वह बातें उनकी सत्य साबित भी हुई इसका असर जनता पर दिखाई दे रहा है की राहुल गांधी पहले दिन से सरकार को आगाह कर रहे थे की कोरोना महामारी देश के भीतर सुनामी लेकर आएगी !

 भाजपा के नेता इस पर राहुल गांधी की मजाक उड़ाते रहे और कांग्रेस पर राजनीति  करने का आरोप लगाती रही,  यही नहीं कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से पीड़ित और पलायन कर रहे मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया तब भी भाजपा के नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाते रहे !

 कोरोना महामारी के पहले चरण और कोरोना महामारी के दूसरे चरण मैं भी कांग्रेस और राहुल गांधी ने पीड़ित लोगों की मदद करने का अपना संकल्प जारी रखा लेकिन पहले भी और आज भी भाजपा के नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर मदद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं जबकि पीड़ित जनता कांग्रेस खासकर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन की सराहना कर रही है,  पीड़ित जनता दवाइयां ऑक्सीजन अस्पतालों में बेड जैसी समस्याओं को लेकर परेशान है ऐसे में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित जनता को यह तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं उनके इस कदम से देशभर में श्रीनिवासन  और कांग्रेस की प्रशंसा की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ पुलिस इस मदद पर उनसे पूछताछ कर रही है !


कांग्रेस का आरोप है कि महामारी  से पीड़ित लोगों की मदद करना कौन सा अपराध है जिसके लिए पुलिस द्वारा श्रीनिवासन को प्रताड़ित किया जा रहा है !

एक तरफ सरकार विपक्ष से अपेक्षा कर रही है कि विपक्ष महामारी के समय सरकार के साथ खड़ी होकर मदद करें और दूसरी तरफ जब विपक्ष पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा है तब दिल्ली पुलिस विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बुलाकर उनसे पूछताछ कर रही है !

राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो इससे सत्तारूढ़ भाजपा को ही नुकसान हो रहा है नुकसान भाजपा को आज तो शायद नजर नहीं आ रहा होगा लेकिन आने वाले वक्त में भ जा पा को यह जरूर नजर आएगा क्योंकि विपक्ष संकट की घड़ी में जिस प्रकार से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा है वह एक सराहनीय कार्य है और इसमें सबसे आगे राहुल गांधी के नेतृत्व में मदद करते हुए कांग्रेस दिखाई दे रही है  !  अब सवाल वही है की कांग्रेस को भाजपा के नेता ही मजबूत कर रहे हैं ?

Devendra Yadav
Sr. Journalist




0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS