Hand-Picked/Weekly News

Travel
Monday, May 17, 2021

5/17/2021 05:36:00 PM

राजस्थान आपदा प्रबंधन मैं बेहतर क्यों है?



कोविड-19 से सारा देश प्रभावित है इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है, राजस्थान में भी पीड़ितों की संख्या और मृतकों की संख्या काम नहीं है !  कोविड-19 के प्रथम चरण में कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने और उसे रोकने के राजस्थान में अनेक बेहतर प्रबंधन किए और राजस्थान मिसाल भी बना !

राजस्थान शुरू से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहा है !

जागरूकता का कारण यहां का सामाजिक राजनीतिक और प्रशासनिक माहौल का बेहतर होना है !

राजस्थान को देश और दुनिया में रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है क्योंकि राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा रेगिस्तानी है, राजस्थान में अक्सर सूखा पड़ता है ! आजादी के बाद राजस्थान में सिंचाई की अनेक परियोजनाएं आई जिनमें चंबल परियोजना इंदिरा गांधी नहर परियोजना परवन माही और बीसलपुर परियोजना जैसी अनेक सिंचाई परियोजनाएं हैं जिन्होंने राजस्थान का नक्शा बदल दिया !

 राजस्थान के मारवाड़ी सेठों और व्यापारियों का देश में आजादी से पहले और आजादी के बाद अपना दबदबा रहा है ! बिड़ला बजाज सिंघानिया डालमिया मंगलम केडिया जैसे अनेक औद्योगिक घराने राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं जो देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं !

 बजाज और बिरला यह वह औद्योगिक घराने हैं जिन्होंने आजादी के आंदोलन में भी भाग लिया और महात्मा गांधी को आंदोलन के लिए सहयोग किया !

 देश में राजस्थान के बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों ने राजस्थान की समस्याओं के निदान के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य भी किए ! औद्योगिक घरानों ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था मैं भी बड़ा सहयोग दिया !


 अस्पतालों के निर्माण में सहयोग देने के अलावा शहरी क्षेत्रों के अस्पतालों के सामने बड़ी-बड़ी धर्मशाला ओं का भी निर्माण कराया,  यह धर्मशालाएं आज भी अस्पतालों के सामने मौजूद हैं जिनका लाभ बीमारी से पीड़ित परिवार आज भी उठा रहे हैं,  आपदा में प्रबंधन करना राजस्थान की सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा रही है !

 राजस्थान में आज भी अनेक स्थान ऐसे हैं जहां सामाजिक संस्थाएं मरीजों और मरीजों की सेवा करने वाले परिवारजनों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं ! राजस्थान के खनिज मंत्री प्रमोद जैन और उनकी पत्नी उर्मिला जैन इसकी एक मिसाल है जो लंबे समय से हाड़ौती संभाग के संभागीय स्तर के एमबीएस अस्पताल कोटा में इस नेक कार्य को कर रहे हैं !

हाड़ौती संभाग के बारां जिला मुख्यालय पर धर्मादा संस्था भी इसी तरह का सहयोग  दशकों से करती आई है और आज भी कर रही है !

राजस्थान में नारायण सेवा संस्थान,  श्री महावीर मिशन जैसी अनेक संस्थाएं हैं जो चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर का सहयोग कर रही हैं ! राजस्थान में दान देने की प्रथा पुरानी है प्रदेश में दानदाताओं ने दान देकर सरकारी अस्पतालों में भवन निर्माण से लेकर उपकरण तक दान दिए हैं यह कार्य आज भी जारी है !


 राजस्थान प्रदेश के निर्माण से लेकर आज तक कांग्रेस और भाजपा की सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत काम किया इसकी एक वजह यह सही की प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा का ही शासन रहा, वही राजस्थान सरकार को प्रवासी उद्योगपतियों और दानदाताओं का भरपूर सहयोग मिला ! कांग्रेस शासन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2011 में प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त दवा और मुफ्त जांच करने का प्रबंधन किया जो आज भी जारी है इसका लाभ प्रदेश की जनता को कोरोना काल में भरपूर मिल रहा है !  


राजस्थान मैं ग्राम पंचायत स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्रों का जाल बिछाया स्वास्थ्य कर्मी गांव के अंदर बीमारी को लेकर मॉनिटरिंग करते रहते हैं सरकार का यह नेटवर्क आपदा के समय बेहद काम आता है जो आज आ भी रहा है !  आपदा के समय प्रदेश में पक्ष और विपक्ष कांग्रेस और भाजपा के नेता एकजुट दिखाई देते हैं और पीड़ित जनता की मदद करते हैं वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला  देश के सामने निरंतर मिसाल कायम कर रहे हैं !

देवेंद्र यादव
वरिष्ठ पत्रकार


0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS