Hand-Picked/Weekly News

Travel
Tuesday, June 1, 2021

6/01/2021 09:05:00 AM

 "भाजपा नीत सरकार के 7 साल"

 विपक्ष पर भारी क्यों है भाजपा ?




 भाजपा सरकार ने 7 सालों में देश के अंदर क्या किया और क्या नहीं किया इस पर चर्चा अक्सर देश में होती रहती है !

भाजपा सरकार की योजनाओं योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के रूप में अक्सर चर्चा होती रहती है !

 आज चर्चा इस पर होनी चाहिए की भा जा पा ने इन 7 वर्षों में राजनीतिक रूप से कितना गहन किया, क्योंकि राजनीतिक दल सत्ता में रहकर देश के लिए योजनाएं इसलिए भी बनाते हैं क्योंकि वह संवैधानिक तरीके से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव जीतेंं। यदि राजनीतिक रूप से भा ज पा के 7 साल का विश्लेषण करें तो भाजपा ने 2019 का लोकसभा का और 2018 का उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीता जो भाजपा के लिए बड़ी जीत थी। भाजपा ने पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाई और प्रचंड बहुमत के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पहली बार भाजपा ने अपने दम पर सरकार बनाई !

 7 वर्षों में भाजपा ने उन राज्यों में भी सरकारें बनाएं जिन राज्यों में पहले भाजपा की सरकार बनना असंभव था !

7 वर्षों में भाजपा ने छोटी-छोटी योजनाएं बनाकर चुनावों में विपक्ष के बड़े-बड़े मुद्दों को धरा शाही कर चुनाव जीते !

 विपक्ष ने खासकर कांग्रेस ने भा जा पा को चुनावों में नोटबंदी जीएसटी  एफ डी आई राफेल विमान सौदा जैसे मुद्दों पर घेरा लेकिन भाजपा ने उज्जवला जनधन खाते स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना बना कर लागू कर कांग्रेस के बड़े बड़े मुद्दों को धरा शाही कर दिया !


pm Ujjwala Yojna

 एक खास बात यह भी रही कि भाजपा ने ज्यादातर उन योजनाओं को अपने हाथ में लिया जो योजनाएं लंबे समय से देश के अंदर चली आ रही हैं फर्क सिर्फ इतना था की भा जा पा ने योजनाओं का नाम बदला और उन योजनाओं का प्रचार प्रसार खूब किया !  स्वच्छ भारत अभियान अगस्त 1994 में पीवी नरसिम्हा राव सरकार ने देश में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया क्योंकि कांग्रेस सरकार देश से मेला ढोने की प्रथा को खत्म करना चाहती थी इस अभियान के तहत गांव गांव में उस समय भी शौचालय बनाए गए थे लेकिन उस समय सरकार में इस योजना का प्रचार प्रसार नहीं किया जितना भाजपा ने स्वच्छता अभियान का किया !

 श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने शासनकाल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए शिक्षित बेरोजगार लोन शुरू किया जो आज मुद्रा लोन के नाम से जाना जाता है जिसका मोदी सरकार खूब प्रचार-प्रसार करती है ! जहां तक जनधन खातों की बात करें तो देश के भीतर बैंकों का जाल और बैंक में खातेदारों की संख्या पहले भी थी और आज भी है खाते पहले भी खुलते थे और बैंक  भी !  बात सिर्फ प्रचार प्रसार की है !

 श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और अब बैंकों का निजीकरण होता हुआ दिखाई दे रहा है !

 देश का युवा छोटे से बड़े उद्योगों से जुड़े इसलिए देश के अंदर जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों ने स्थापना की, भाजपा सरकार जिस आत्मनिर्भर भारत की बात करती है वह बात जिला उद्योग केंद्र से निकलती है !

 भोजन का अधिकार कानून कांग्रेस शासन में मनमोहन सरकार ने बनाया था,  जिसका फायदा 2020 में संपन्न हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन ने उठाया,  कैसे बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में बड़ा ही मार्मिक भाषण बिहार की महिलाओं से मुखातिब होकर दीया की छठ पूजा का समय है ऐसे में उनका बेटा यह कैसे बरदास कर ले कि मेरी माताएं और बहनें भूखी रहे इसलिए घोषणा की कि दीपावली तक बिहार के प्रत्येक घर को 5 किलो अनाज और 1 किलो चना मुफ्त में दिया जाएगा जबकि इससे पहले बिहार में मजदूरों के पलायन को लेकर बिहार की जनता मोदी सरकार से नाराज नजर आ रही थी! 7 सालों में भाजपा सरकार के सामने अनेक चुनौतियां भी आई !  कोरोना महामारी और उससे उत्पन्न आर्थिक मंदी और बेरोजगारी ! लेकिन इन चुनौतियों के रहते हुए भी भाजपा विधानसभा के चुनाव जीतती रही ! और जब विपक्ष भा जा पा सरकार पर उसकी नाकामियों पर आरोप लगाता है तब भाजपा के नेताओं के पास विपक्ष को जवाब देने का हथियार एक ही होता है की यदि भाजपा से जनता नाराज होती तो भा जा पा निरंतर चुनाव क्यों  जीतती ! जब भी भाजपा सरकार पर कॉन्ग्रेस के नेता भाजपा की नाकामियों का आरोप लगाते हैं तब बीजेपी के नेता जनता के विकास के नाम पर उज्जवला योजना मुद्रा योजना किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं का जिक्र कर भाजपा की 7 साल की उपलब्धियों का बखान करते वह दिखाई देते हैं, भाजपा ने इन योजनाओं की दम पर 7 साल में अनेक चुनाव भी जीते इसे नकारा नहीं जा सकता !

कुल मिलाकर भाजपा ने 7 सालों में ज्यादातर उन योजनाओं को क्रियान्वित किया जो योजनाएं कांग्रेस शासनकाल में बनी थी लेकिन लागू नहीं हुई थी उन योजनाओं को भाजपा ने लागू किया और उन्हीं योजनाओं की दम पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष को चुनावों में धरा शाही किया।

Devendra Yadav
Sr.Journalist

 

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS