Hand-Picked/Weekly News

Travel
Sunday, June 20, 2021

6/20/2021 03:45:00 PM

बीती रात चाकूबाजी की घटना में घायल को जयपुर रैफर किया  7 व्यक्ति गिरफ्तार एक नाबालिक निरूद्ध ।


(Reporter- Nasir Khan)

टोंक दिनांक 20 जून । टोंक पुलिस के अनुसार बीती  रात्रि को मनीष गुर्जर और वीरसिंह गुर्जर मोटर साईकिल से पक्का बन्धा से खाना का कर वापस टोंक शहर आ रहे थे।

 उस दौरान कामधेनू सर्किल से पहले सामने से लोहे की रेलिंग के पास से चाकू लकड़ी व सरयों से लेस होकर खड़े टिन्कू, रासीद, आदिल, व आशू ने लकड़ी व सरियों से वार कर दोनों को मोटरसाईकिल से नीचे गिरा दिया। टिन्कू व आदिल ने वीरसिंह गुर्जर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

बाकी लोगों ने लकड़ी तथा सरियों से वार किया वीर सिंह गुर्जर के कुलों, पीट व जांगों पर टिन्कू और आदिल ने ताबड़तोड़ वार कर गम्भीर जानलेवा चोंटे पहुंचाई तथा राशिद, व आशू ने सरियों व लकडीयों से चोटें मारी व मोटरसाईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

वीर सिंह गुर्जर की हालत गम्भीर होने से टोंक से  ईलाज के लिए जयपुर भेज दिया। 

पुलिस थाना सदर में प्रकरण संख्या 188 / 2021 धारा 143 148, 149,341, 323, 307, 120 बी आईपीसी एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजिबद्ध कर वृताधिकारी वृत टोंक के सुपरवीजन में थानाधिकारी पुरानी टोंक एवं थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में मय डीएसटी के टीमे गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 7 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 एवं विधि से संघर्षरत एक नाबालिक को निरूद्ध किया गया है। एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। अनुसंधान जारी है।


गिरफ्तार मुलजिम:


1. नाजगुज उर्फ आशु पुत्र हबीब नूर जाति मुसलमान लुहार उम्र 19 साल नि० केप्टन कोलोनी टोंक थाना पुरानी टोंक


2. राशिद खान पुत्र रईस अहमद जाति मुसलमान लुहार उम्र 22 साल निवासी पंचकुईया दरवाजा इनकम टैक्स ऑफिस के सामने पुरानी टोंक 

3. आदिल पुत्र चिरागुदीन जाति मुसलमान नदाफी उम्र 22 साल निवासी बाबरो का चोक थाना पुरानी टोंक

 4. सरफराज उर्फ टिंकू पुत्र हजरत नूर जाति मुसलमान लुहार उम्र 21 साल नि० शब्बीर पार्षद की गली अस्तल रोड छावनी टोंक थाना पुरानी टोंक

 5. जावेद पुत्र आबिद मियां लुहार मुसलमान उम्र 23 साल निवासी केप्टन कोलोनी थाना पुरानी 

6 जुबेर अहमद पुत्र अखलाक उम्र 22 साल निवासी ट्रक यूनियन के सामने पक्का बंधा थाना सदर टोंक 

7. आबाज पुत्र मो० आमद उर्फ निराला जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी देशवाली मोहल्ला थाना पुरानी टोंक को चिन्हित कर डिटेन किया जाकर गिरफतार किया गया।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS