Hand-Picked/Weekly News

Travel
Monday, June 28, 2021

6/28/2021 09:34:00 AM

जातिगत जनगणना रजिस्टर में ओबीसी कॉलम जुड़वाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा- विजय कुमार

ओबीसी महासभा ने प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग हुई सम्पन्न



बारां - ओबीसी महासभा राजस्थान द्वारा   वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया । प्रदेश महासचिव बसन्ती लाल अहीर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी विजय कुमार ने  जातिगत जनगणना रजिस्टर में ओबीसी कोलम जुड़वाने  के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए कहा । 

विशिष्ट अतिथि अविनाश काकड़े अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रान्ति सेना महाराष्ट्र ने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि आर आर यादव वरिष्ठ अधिशासी अभियंता परमाणु विद्युत परियोजना,चुटका जबलपुर ने सरकार के द्वारा ओबीसी वर्ग के बैकलोक पदों पर भर्ती न कराये जाने के अनिति पूर्ण रवैये की जानकारी दी।

 मुख्य वक्ता आचार्य सुगन नागर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि 1931 की जनगणना के अनुसार ओबीसी की 52  प्रतिशत जनसंख्या है फिर ओबीसी वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व अभी तक भी किसी भी सरकार द्वारा नहीं दिया गया है । पुष्पराज सिंह राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी ,उसकी उतनी हिस्सेदारी के उद्देश्य को लेकर ओबीसी महासभा भारत के करीब अठ्ठाराह राज्यों में कार्य कर रही है। डॉ सूरज खोदरे,राजेश जायसवाल, प्रोफेसर सी बी यादव , रामकरण यादव, धर्मेंद्र सैनी, एडवोकेट पुष्पेन्द्र कुमार, मुरारीलाल, डॉ मनीष यादव आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे । ओबीसी महासभा राजस्थान महासचिव बसन्ती लाल ने कहा कि कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर यादव ने सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया ।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS