सभी नगर पालिक निगम,नगर पालिका एवं नगर पंचायत के वार्ड वार कार्यों के आडिट के आंकड़े जारी हो-आपका गणतंत्र पार्टी
आपका गणतंत्र पार्टी के मंच से यह मांग करते है,कि मध्यप्रदेश के सभी नगर पालिका निगम,नगरपालिका, नगर परिषद, के वार्ड वार ,विकास कार्यो की समीझा एवं आंकड़े सरकार जारी करें ।*
महामहिम् राज्यपाल महोदय ,माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश से मांग करते है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है,कि जब से पार्षदीय व्यवस्था लागू हुई है,तब से सभी नगर के वार्डो मे किस मद से किस कार्य के लिए कितनी राशि विभिन्न कार्यो में खर्च की जा चुकी है। आम जनता जानना चाहती है ,आखिर उनके वार्ड में कितनी राशि अभी तक विकास कार्यों में खर्च की जा चुकी है।यह बहुत बडी राशि हो सकती है। इससे पता चल जायेगा कि प्रति वार्ड औसतन प्रति नागरिकों के हिसाब से कितनी राशि खर्च की जा चुकी है। यह देखा गया है कि पूर्व में और वर्तमान में भी देखा जा रहा है,कि कुछ वार्डों में समुचित और समग्र विकास नहीं हुआ है।कई वार्ड बुनियादी कार्यों से अभी भी कोशों. दूर हैं।इससे यह बात सच को उजागर करती है कि गैर बराबरी को बढावा मिलता है।कही कोई राजनीतिक या दबंग व्यक्ति है ,तो उनके आसपास ही ,नालियां, सडक ,की भरपूर व्यवस्था बनी हुई है ,ऐसा प्रायः दिखाई देता है ।वहीं जहाँ राजनीति से दूर रहने वाले वार्ड के लोग है,उनके यहाँ और आसपास *विकास* के लिए कोई देखने भी नहीं जाता है। लोगों के द्वारा नाली ,सडक की मांग करने पर भी कोई कार्य धरातल पर नहीं होता है। जब कि उसी वार्ड*के लिए बडी धनराशि खर्च की जा चुकी होती है। गैर समानता और पक्षपाती पूर्ण रवैया, आम नागरिकों के हित में कतई नहीं है। जब कि पूरे शहर से लिए गये टैक्स के पैसे से पूरे नगर/शहर का समुचित एवं व्यवस्थित विकास हुआ है या नहीं हुआ है । यह भी आम नागरिकों को जानने का हक है।। *माननीय् मुख्यमंत्री महोदय् जी मध्यप्रदेश शासन से यह मांग करते हैं कि नगर पालिक निगम,नगरपालिका ,नगर परिषदों के वार्ड वार कार्यों की समीझा/आडिड कराये । जिससे आम जनता यह समझ सके कि पार्षदों के द्वारा कराये गये कार्यो में कितना धन कहाँ-कहाँ खर्च हुआ है और क्या -क्या आम नागरिकों की सुबिधायें के लिए कितना विकास हुआ है।
माननीय् महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन है ,कि आम नागरिकों के लिए सुबिधाओं में खर्च हुए ,वार्ड वार विकास की समीझा/आडिड कराने के लिए सरकार को निर्देश जारी करें।
:-आवेदन कर्ता :-
हेतराम बर्मन
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
*आपका गणतंत्र पार्टी*
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS