भाजपा सरकार के 7 साल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक ?
-Devendra Yadav-
देश में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना कर भाजपा ने पहली बार इतिहास रचा ! भाजपा सरकार इस समय सातवें साल में है ! 7 वर्षों में भाजपा सरकार ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे भी कदम उठाएं जिन्हें सरकार और नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक कहां गया और ऐतिहासिक कार्य भी बताया गया ! नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक था जो इतिहास भी बना पहली बार देश मैं प्रचलित सबसे बड़ी करेंसी हजार और 500 के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया और बदल दिया गया पहली बार देश ने 1000 के नोट की जगह ₹2000 का नोट अपने हाथ मैं देखा !
पहली बार देश ने लंबे समय से प्रचलित नोटों के रंग रूप को बदलते हुए देखा !
एक देश एक टैक्स के रूप में देश ने जीएसटी के रूप में कानून देखा ! एक देश एक दाम के रूप में संसद के भीतर तीन कृषि कानूनों को पारित होते हुए देखा!
यूं तो भाजपा सरकार के 7 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनेक मास्टर स्ट्रोक हैं लेकिन जो मास्टर स्ट्रोक अधिक चर्चा में रहे उनमें नोटबंदी जीएसटी तीन कृषि कानून के अलावा कश्मीर से धारा 370 हटाना ट्रिपल तलाक बिल समान नागरिकता कानून मुख्य मास्टर स्ट्रोक है !
लगातार दूसरी बार सांसद बने ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनाना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक ही था! क्योंकि संसद के भीतर अनेक ऐसे सांसद थे जिनका लंबे समय का कार्यकाल है मगर मोदी ने दूसरी बार जीते सांसद को लोकसभा का अध्यक्ष बनाकर देश को चौंका दिया था ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक की फेहरिस्त लंबी है !
संसद में अभी भी कुछ स्ट्रोक ऐसे पढ़े हुए हैं जो खेल का इंतजार कर रहे हैं, उनमें से एक महिला आरक्षण बिल है जो लंबे समय से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा है, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले आने वाले मानसून सत्र में महिला आरक्षण बिल को पारित करवाने वाला मास्टर स्ट्रोक खेलेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में महिलाओं की समस्याओं को लेकर अधिक ध्यान दिया और योजनाएं भी बनाई ! ट्रिपल तलाक उज्जवला योजना जन धन योजना प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश की महिलाओं के लिए दिया गया महत्वपूर्ण तोहफा है ! हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्गठन किया जिसमें महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया !
अब सवाल उठता है कि क्या इसी मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला आरक्षण बिल को पारित करवाकर एक और मास्टर स्ट्रोक खेल कर इतिहास रचाएंगे जिसका हमें अभी इंतजार करना होगा ?, देश के राजनीतिक पंडित और विश्लेषक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक और विभिन्न योजनाओं को चुनावों से जोड़कर अक्सर देखते हैं ऐसे में पांच राज्यों में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला आरक्षण बिल संसद में पारित करवाकर मास्टर स्ट्रोक लगाएंगे !
इस समय महंगाई को लेकर देश की ग्रहण या परेशान हैं और सरकार से अंदर खाने नाराज भी हैं उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए क्या सरकार संसद में महिला आरक्षण बिल पास करवाएगी वैसे भी 7 साल में भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी ने संसद के भीतर लंबे समय से अनेक लंबित पड़े बिलों को पारित करवाया है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कोई बिल पास करवाते हैं तब उन बिलों पर उठे सवालों के बाद अक्सर वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि यह बिल लंबे समय से संसद के भीतर अटके पड़े हुए थे भाजपा सरकार ने उन्हें पास करवाया है, ऐसे में क्या मोदी महिला आरक्षण बिल को भी संसद में पास करवाएंगे ? अभी तक जो प्रमुख बिल संसद में पास हुए, हैं उनमें से कई बिलों पर विवाद और नाराजगी दोनों देखी गई, लेकिन महिला आरक्षण बिल को लेकर शायद देशभर में खुशियां मनाई जाएगी, महिला आरक्षण बिल के पास होने पर ना कोई धरना होगा और ना ही प्रदर्शन बल्कि इस बिल का देश की आधी आबादी मोदी सरकार का शुक्रिया अदा करेगी ?
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS