Hand-Picked/Weekly News

Travel
Wednesday, July 28, 2021

7/28/2021 10:29:00 AM

राजस्थान कांग्रेस: क्या बड़ा बदलाव होगा?

--Devendra Yadav--

पंजाब के बाद कांग्रेस हाईकमान राजस्थान कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद को निपटाने के लिए सक्रिय नजर आने लगा है !

पंजाब की तरह राजस्थान में भी हाईकमान के नुमाइंदे मैराथन दौड़ करने में जुट गए हैं ! विगत दिनों पंजाब विवाद को हल करने के लिए हाईकमान के नुमाइंदे हरीश रावत ने पंजाब और दिल्ली की मैराथन दौड़ की थी और उसके बाद पंजाब समस्या का हल निकाल कर तेजी दिखाई थी ठीक वैसे ही तेजी अब राजस्थान में भी दिखाई दे रही है !

हाईकमान के नुमाइंदे अजय माकन लगातार मैराथन दौड़ लगाने में जुट गए हैं ! अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या राजस्थान में कॉन्ग्रेस मुख्यमंत्री बदलेगी और क्या सचिन पायलट को जिम्मेदारी मिलेगी, यह संशय अजय माकन के राजस्थान कांग्रेस के विधायकों से मिलने को लेकर हो रहा है, क्या पार्टी हाईकमान यह देखना चाहता है कि राजस्थान मैं कांग्रेस के विधायक अधिक संख्या में किस नेता के साथ हैं और क्या विधायक नेतृत्व बदलाव चाहते हैं यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाईकमान के पास पायलट खेमे से बार-बार यह मैसेज जा रहा है कि ज्यादातर विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज हैं जनता और विधायक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं ! क्या इसी की टोह लेने के लिए हाईकमान ने अजय माकन को राजस्थान पहुंचाया है और अजय माकन विधायकों से अलग-अलग बात करेंगे ! जहां तक मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की बात है या राजनीतिक नियुक्तियों की बात है इस पर अजय माखन की चर्चा कई बार समन्वय समिति के माध्यम से हो चुकी है, और इसके लिए विधायकों से अलग-अलग चर्चा करने की जरूरत भी ना तो पहले पढ़ी थी और ना आज है !

कुल मिलाकर सस्पेंस यह है कि क्या राजस्थान में मुख्यमंत्री बदला जाएगा? इसे अजय माकन की विधायकों के साथ हो रही बैठक बल देती नजर आ रही है जिसका इंतजार करना होगा ? क्योंकि यह निर्भर करता है कि ज्यादा विधायक किसके साथ हैं अशोक गहलोत या सचिन पायलट !

Devendra Yadav
Sr. Journalist


0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS