Hand-Picked/Weekly News

Travel
Tuesday, July 6, 2021

7/06/2021 03:47:00 PM

सरपंच पति ने दिखाई दबंगई, पूर्व दलित सरपंच का रास्ता रोका! 

सरपंच पति राजेश यादव अपने साथियों के साथ


अलवर (विशेष संवाददाता) 

ग्राम शाहपुर, ग्राम पंचायत सलारपुर, तहसील तिजारा जिला अलवर का मामला !

तिजारा गांव शाहपुर ग्राम पंचायत सलारपुर के वर्तमान सरपंच पति राजेश यादव ने शाहपुर के पूर्व सरपंच रहे फूल सिंह मेघवाल ,शीशराम, बलबीर मेघवाल के मुख्य रास्ते को पत्थर डालकर अवरुद्ध कर दिया ! तथा रास्ते को खोलने को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसमें वर्तमान सरपंच पति राजेश यादव एवं उनके समर्थक हॉकी एवं लाठी लेकर पीड़ित से जातिसूचक अपशब्द बोलते हुए गाली गलौज करने लगे एवं सरपंच से लेकर एमएलए एवं सांसद तक यादव होने की बात कहने लगे! मैं यहां का एमएलए एवं सब कुछ हूं, जो मैं चाहूंगा वही होगा! यह मेरी ग्राम पंचायत है ऐसे शब्द कहते हुए पीड़ित को धमकाया! 

एक एससी समाज के व्यक्ति द्वारा प्रश्न पूछने पर उसे भी जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया, तथा स्वयं हॉकी लेकर पीड़ित परिवार के घर के आगे अपने समर्थकों के साथ आ गए! विवाद बढ़ने पर मामला पहुंचा थाने !अभी तक नाही रास्ते से पत्थर हटाए गए हैं ,और ना ही सरपंच पति के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की गई है! पीड़ित परिवार परेशान हो रहा है और कोई अधिकारी उनकी बात को नहीं सुन रहा है!

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS