Hand-Picked/Weekly News

Travel
Monday, July 5, 2021

7/05/2021 05:17:00 PM

राजस्थान मीडिया एसोसिएशन टोंक के जिला अध्यक्ष नासिर खान नियुक्त 



कोटा। राजस्थान मीडिया एसोसिएशन टोंक का जिला अध्यक्ष नासिर खान को नियुक्त किया गया । खान की पत्रकारिता में कर्तव्य निष्ठा को देखकर आपको राजस्थान मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश आदिच्य के आदेशानुसार  व प्रदेश सचिव  भूपेन्द्र सिंह के द्वारा  मोहम्मद नासिर खान को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।


और लम्बे समय से आप निरंतर पत्रकारिता के हित में कार्य कर रहे है इसलिए आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर शर्मा की सहमती से नियुक्ति किया गया है ।

इस अवसर पर कोटा में आज  मोहम्मद नासिर खान को नियुक्ति पत्र देकर अपनी पूरी जिम्मेदारी पत्रकारिता हित में करेंगे साथ संघटन को मजबूती की ओर लेकर जाएंगे इसको लेकर सभी पत्रकार साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS