क्या सरकार की मुद्रीकरण योजना ने बता दिया की देश में 70 सालों में क्या हुआ ?
●Devendra Yadav●
पिछले 7 सालों से कॉन्ग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को लेकर परेशान थी की कांग्रेस ने अपने 70 सालों के कार्यकाल में देश के अंदर कोई विकास कार्य नहीं किए ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान की काट करने के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कभी सामने नहीं आए, मगर मंगलवार 24 अगस्त को राहुल गांधी प्रेस के सामने आए और उन्होंने केंद्र सरकार की मुद्रीकरण योजना का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिन संस्थानों का मुद्रीकरण करने जा रही है उन संस्थानों को 70 सालों में कांग्रेस सरकार ने खड़ा किया था ! राहुल गांधी ने पहली बार प्रेस के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सवाल का जवाब दिया की कांग्रेस शासन में देश के अंदर कुछ नहीं हुआ ! 70 साल मैं कुछ नहीं हुआ इस बात को लेकर कॉन्ग्रेस और कांग्रेस के नेता दुखी थे, कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा था की वह जनता को कैसे समझाएं की 70 सालों मैं कांग्रेस शासन के समय देश ने बहुत विकास किया, क्योंकि देश की जनता 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भा जा पा को पूर्ण बहुमत और प्रचंड बहुमत देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मोहर लगा चुकी थी की 70 सालों में देश में कुछ नहीं हुआ ! मगर केंद्र सरकार की मुद्रीकरण की योजना ने बता दिया कि कांग्रेस शासन में देश ने बड़ा विकास किया था, और अब कॉन्ग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी खुश नजर आ रहे हैं की कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं बता रहे हैं कि कांग्रेस के शासन में क्या-क्या विकास कार्य हुए थे, केंद्र सरकार जिन जिन सरकारी संस्थानों का मुद्रीकरण करने जा रही है वह संस्थान 70 सालों में पूर्ववर्ती सरकारों ने खड़े किए थे !
मुद्रीकरण की नीति को लेकर एक बार फिर से कृषि बिलो कोरोना महामारी की तरह पक्ष और विपक्ष आमने सामने नजर आने लगे, न्यूज़ चैनलों पर बहस छिड़ चुकी है, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं ! वही पुराना राग की आप के कार्यकाल में भी तो ऐसा हुआ था आपने भी तो ऐसा किया आपकी राज्य सरकारें भी तो ऐसा कर रही है यह तमाम बातें निकल कर सामने आ रही हैं !
सरकार की मुद्रीकरण की नीति को लेकर कांग्रेस आक्रामक दिखाई देने लगी है, कांग्रेस की आक्रामकता की झलक राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की प्रेस वार्ता से दिखाई दे रहा है, कॉन्ग्रेस मुद्रीकरण की नीति के विरोध को कहां तक ले जाएगी इसका अभी इंतजार करना होगा लेकिन राहुल गांधी ने अपनी प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट कर दिया है कि कॉन्ग्रेस बेरोजगार युवा और मुद्रीकरण के दायरे में आने वाले संस्थानों के कर्मचारियों को यह समझाएंगे की मुद्रीकरण के कारण उन्हें कितना बड़ा नुकसान होने वाला है ? राहुल गांधी ने अपनी प्रेस वार्ता में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने तो कोरोना महामारी से आने वाले संकट पर देश को आगाह किया था, लेकिन मेरा मजाक उड़ाया गया? राहुल गांधी क्या कोरोना महामारी की तरह मुद्री करण की नीति को लेकर भी आगाह करने की योजना बना रहे हैं इसका इंतजार करना होगा की कांग्रेस और राहुल गांधी क्या स्टैंड लेते हैं ?
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS