कांग्रेस ने 70 सालों में जो किया, भाजपा को इसका हिसाब देने का वक्त आ गया ?
●Devendra Yadav●
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को लेकर जनता के बीच अक्सर यह कहते हुए सुनाई देते थे की कांग्रेस ने 70 सालों में देश में कुछ नहीं किया ? 7 साल से भाजपा और भाजपा के नेता देश के हालातों को लेकर अक्सर कांग्रेस की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए नजर आते हैं ! चाहे बेरोजगारी हो महंगाई हो गरीबी हो किसानों की बदहाली हो या फिर कोई अन्य कारण हो भाजपा के नेता अक्सर कांग्रेस की सत्ता को कोसते आए हैं ! कॉन्ग्रेस और उसके नेता अक्सर भाजपा के नेताओं के बयानों को खामोशी से सुनते रहे कांग्रेस के नेता अपने ऊपर लगे आरोपों पर मुखर होकर जवाब नहीं दे पाए जिसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा के नेता जो बयान दे रहे थे उसे ही जनता सही मानती रही, वोट भाजपा को चुनावों में इसका लाभ मिलता रहा और कांग्रेस जनता की नजर में गिरती रही, क्योंकि भारत युवा देश है और अधिकांश देश के युवाओं को देश के इतिहास के बारे में पता नहीं है, युवाओं को जो इतिहास वर्तमान में याद दिलाया जा रहा है उसी को देश के युवा सही मान रहे हैं !
केंद्र सरकार की मुद्रीकरण की योजना ने कांग्रेस को संजीवनी दी है, कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी देश और देश के युवाओं को यह बताने में जुट गए हैं कि 70 सालों में कांग्रेस की सरकार ने देश के युवाओं के लिए क्या-क्या किया था ! देश में राहुल गांधी और राज्यों में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जनता को यह बताने लगे हैं कि कांग्रेस सरकारों में देश के विकास के लिए क्या-क्या काम किए थे, भाजपा सरकार उन सरकारी उपक्रमों को कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को बेच रही है इससे बेरोजगार युवाओं के सामने रोजगार का संकट आकर खड़ा हो जाएगा, जिन युवाओं को सरकारी उपक्रमों में सरकारी नौकरी मिलती थी उस नौकरी पर संकट आ जाएगा यह आरोप भाजपा सरकार पर कॉन्ग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी सचिन पायलट लगा रहे हैं !
भारतीय जनता पार्टी के नेता बेरोजगारी और भूखमरी को लेकर अपनी जिन योजनाओं को लेकर जनता के बीच खड़े हुए हैं वह मुद्रा योजना पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार की शिक्षित बेरोजगार योजना का ही एक रूप है वही गरीबों के लिए दिया जा रहा मुफ्त अनाज कांग्रेस सरकार के द्वारा गरीबों के लिए बनाया गया भोजन का अधिकार कानून का पालन है ! स्वच्छता अभियान, भाजपा इस योजना को गाजे बाजे के साथ प्रचारित करती है जबकि नरसिम्हा राव शासनकाल में कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया था, उस समय घर घर शौचालय बनाने की योजना का श्रीगणेश हुआ था !
सवाल यह है कि कांग्रेस 7 सालों में भा जा पा और भाजपा के नेताओं के आरोपों का खुलकर जवाब नहीं दे पाई?क्या मुद्रीकरण की योजना के बाद कॉन्ग्रेस और कांग्रेस के नेता भाजपा को कांग्रेस के राज में किए गए विकास कार्यों का मुस्तैदी के साथ हिसाब दे पाएगी? क्योंकि राहुल गांधी और सचिन पायलट के तेवर देखने के बाद लगता है कि कॉन्ग्रेस भाजपा को, जनता के बीच जाकर कांग्रेस पर भाजपा द्वारा खड़े किए गए सवालों का जवाब देगी?
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS