कॉन्ग्रेस सेवादल इतना पीछे क्यों है भाई ?
-Devendra Yadav-
कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में कांग्रेस के बाद सबसे मजबूत और ताकतवर संगठन कांग्रेस सेवा दल को माना जाता था लेकिन कांग्रेस के बुरे दौर में जिस संगठन को सबसे आगे खड़ा होना था वह संगठन आज दिखाई नहीं दे रहा है, क्या कारण है कि कांग्रेस का दूसरे अग्रिम संगठन संगठन युवक कांग्रेस एनएसयूआई और महिला कांग्रेस सेवादल से भी आगे दिखाई दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस सेवा दल के इतिहास की बात करें तो सेवादल देश की जनता से सीधे सरोकार रखने वाला संगठन था ! कोरोना महामारी के संकट के दौर में कॉन्ग्रेस का अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस सबसे आगे दिखाई दिया जिसकी प्रशंसा देश भर में हुई लेकिन जो काम सेवादल को करना था वह नजर नहीं आया !
कोरोना महामारी में जनता की मदद और सेवा करने का दायित्व सेवादल का था लेकिन उसकी जगह यह कार्य किया युवक कांग्रेस ने मतलब साफ है इस समय कांग्रेस सेवा दल केवल खानापूर्ति बनकर रह गया है क्या ?
इसकी वजह राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन है कांग्रेस सेवादल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा दल की पृष्ठभूमि से नहीं है और ना ही उन्हें सेवादल के बारे में कोई ज्ञान था ! बल्कि यूं कहें कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दे दी जिसके पास कभी जिला स्तर का भी पद नहीं रहा है और ना ही वह अपने राज्य में कोई प्रभावशाली नेता के रूप में रहा है ! खबर तो यह थी कि जिस शख्स को सेवा दल का अध्यक्ष बनाया है वह आर एस एस से टक्कर लेगा और आर एस एस के मुकाबले में सेवादल को देशभर में खड़ा करेगा लेकिन सेवादल आज जिस मुकाम पर खड़ा नजर आ रहा है उसे देखने से लगता है सेवादल केवल खानापूर्ति होकर रह गया है ! सेवा दल की वर्तमान स्थिति को देखकर सेवादल के आम कार्यकर्ता भी कांग्रेस के बड़े नेताओं से कहीं ज्यादा चिंतित हैं क्योंकि सेवादल में आज भी ऐसे कार्यकर्ता मौजूद हैं जिन्होंने कांग्रेस की सेवा करने में अपना सारा जीवन लगा दिया उन्होंने ना तो कांग्रेस से कभी कुछ मांगा और ना ही कांग्रेस ने उन्हें कुछ दिया फिर भी वह सेवादल के माध्यम से जनता और कांग्रेस की सेवा करते हुए नजर आए !
वह कार्यकर्ता सेवादल के नए बदलाव से कुंठित होकर घरों में बैठे हैं जबकि यह समय कांग्रेस के लिए ऐसा है जब सेवादल का कार्यकर्ता को जन जन के पास होना था ! कांग्रेस हाईकमान क्या इस पर मंथन करेगी की सेवा दल की परंपरा के बाहर जाकर एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है जो सेवादल की आईडियोलॉजी से पूरी तरह से अनभिज्ञ था इस पद पर लाल जी देसाई को लगभग 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं 5 सालों में कांग्रेस सेवा दल ने ऐसा कौन सा बड़ा कार्य किया जिससे कांग्रेस को फायदा हुआ बल्कि देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां सालों से प्रदेश और जिला स्तर की कार्यकारिणी भंग होने के बाद भी अभी तक नहीं बनी है !
जो सेवादल पूरे देश में नजर आता था वह सेवादल कुछ ही राज्यों में सिमट कर रह गया !
सेवा दल का कार्यकर्ता आज यह गीत गुनगुनाता हुआ नजर आता है कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन
क्योंकि सेवादल का सिपाही पूरे जोश खरोश के साथ ईमानदारी से जनता और कांग्रेस की सेवा करता था आज वह कुंठित होकर अपने घरों के अंदर बैठा हुआ है यदि ऐसा नहीं होता तो शायद कोरोना महामारी के काल में युवक कांग्रेस के स्थान पर जनता की सेवा करते हुए देशभर में सेवादल नजर आता है ! कोरोना के दूसरे दौर में देशभर में जब अफरा-तफरी मची तब कांग्रेस के नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सवाल खड़ा करते हुए नजर आए की संकट की इस घड़ी में आर एस एस कहां है कांग्रेस ने आर एस एस पर सवाल खड़ा करने से पहले यह सोचा की उसका अपना कांग्रेस सेवादल कहां है ! यदि सेवादल सेवादल नजर आता तो युवक कांग्रेस के स्थान पर देशभर में सेवा दल की प्रशंसा होती और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के स्थान पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई की प्रशंसा होती है !
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS