क्या ओलंपिक हॉकी के दोनों गोल्ड भारत की झोली में आएंगे ?
-Devendra Yadav-
टोक्यो ओलंपिक 2021 भारत की हॉकी के लिए फिर से स्वर्णिम युग बनेगा ? यह अभी जल्दबाजी होगी लेकिन संभावना प्रबल है की भारत लंबे समय बाद पुरुष हॉकी में और पहली बार महिला हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने की स्थिति में है जिस प्रकार से भारत की पुरुष टीम ने 1 अगस्त को जीबीआर टीम को 1- 3 से हराया था और दूसरे दिन 2 अगस्त को महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1-0 जीरो से हराया है उससे भारत की दोनों टीमों से न केवल पदक की उम्मीद जगी है बल्कि दोनों टीमों से स्वर्ण पदक जीतने की भी उम्मीद जग गई है क्योंकि दोनों टीमों का जिस प्रकार से विश्व की शक्तिशाली टीमों के सामने सशक्त प्रदर्शन रहा है और बड़ी टीमों के खिलाफ मैच जीता है उससे लगता है कि भारत इस समय हॉकी का स्वर्ण पदक जीतने की स्थिति में भी है !
टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी का स्वर्ण पदक जीतने का प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को माना जा रहा था। जिसे भारत की टीम ने क्वार्टर फाइनल में हराकर सबको चौका दिया अब सवाल उठता है कि क्या भारत की महिला टीम हॉकी का स्वर्ण पदक जीतकर विश्व के हॉकी प्रेमियों को चौका देगी?
क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत भी चौका देने से कम नहीं थी ! भारत की महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा है पहली बार भारत की महिला हॉकी टीम ओलंपिक खेलों में सेमीफाइनल में पहुंची है ! महिला और पुरुष टीमों के लिए बधाई और उम्मीद करते हैं कि दोनों ही टीम है भारत के हॉकी के स्वर्ण युग को वापस लेकर आएं !
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS