कांग्रेस: क्या युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है ?
Devendra Yadav-
राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से कांग्रेस के भीतर से खबर सुनाई देने लगी है कि कॉन्ग्रेस अपने युवा कद्दावर नेताओं को उनके राज्यों में बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है !
राजस्थान में सचिन पायलट को वापस से प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी जा रही है, वही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम को तमिल नाडु और देवड़ा को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर सुनाई दे रही है ! कार्तिक चिदंबरम के नाम की चर्चा तमिल नाडु के विधानसभा चुनाव से पहले भी हुई थी, मगर उस समय कार्तिक चिदंबरम अध्यक्ष नहीं बन पाए लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा चल पड़ी है !
महाराष्ट्र में मिलिंद देवड़ा को लेकर राजनैतिक गलियारों में लंबे समय से चर्चा है कि वह भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जतिन प्रसाद की तरह कभी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं क्या इसीलिए उनके नाम की चर्चा होने लगी है कि उन्हें महाराष्ट्र का अध्यक्ष बनाया जा सकता है !
सबसे बड़ी चर्चा और सबसे बड़ी बात तो सचिन पायलट को लेकर है, सचिन पायलट कार्तिक चिदंबरम और मिलिंद देवड़ा से ज्यादा बड़े नेता हैं, सचिन पायलट का राजनीतिक असर सारे देश में है जबकि देवड़ा और चिदंबरम का असर केवल अपने-अपने राज्यों में है ! कुछ दिनों उत्तर प्रदेश में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सचिन पायलट का प्रभाव देखा जाएगा पायलट राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी अपना राजनीतिक प्रभाव रखते हैं और इस समय उत्तर प्रदेश की सारी राजनीतिक कमान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के हाथों में ऐसे में सचिन पायलट को राजस्थान में मिलने वाली जिम्मेदारी का असर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी दिखाई देगा !
सवाल यह की सचिन पायलट अक्सर कहा करते थे की वह इंतजार करना जानते हैं, और शायद सचिन पायलट अपनी बड़ी पारी का इंतजार ही कर रहे है यदि उन्हें कांग्रेस का वापस से प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए तो 2023 में पायलट का इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि प्रदेश मैं कांग्रेस को लेकर 2023 के लिए जो खबरें सुनाई दे रही हैं वह सचिन पायलट के लिए सुखद है बल्कि यूं कहें की कांग्रेस के लिए भी लाभदायक है खबर यह है कि यदि कांग्रेस हाईकमान सचिन पायलट को वापस से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना देता है तो राजस्थान में 2023 के चुनाव में कॉन्ग्रेस एक बार फिर से जीत सकती है इसके लिए सचिन पायलट को ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि राजस्थान अब सचिन पायलट की तरफ देख रहा है, अभी तो इंतजार यह करना होगा कि सचिन पायलट वापस से कांग्रेस के अध्यक्ष कब बनते हैं ?
Devendra Yadav Sr. Journalist |