क्या बिहार में नीतीश और तेजस्वी मिलकर,भाजपा के साथ खेला करेंगे ?
-Devendra Yadav-
देश के राजनीतिक गलियारों में बिहार से छन छन कर राजनैतिक सुर्खियां आती हुई सुनाई दे रही है ! राजनीति में ऐसे कम ही अवसर देखने को मिलते हैं जब सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष किसी एक मुद्दे पर एक साथ होते हुए दिखाई दे, और वह भी गठबंधन विपक्ष की और गठबंधन सरकार जिस राज्य में हो ! बिहार में ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है जहां सत्ता धारी मुख्यमंत्री नितेश कुमार की पार्टी और प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी जातीय जनगणना को लेकर एक साथ खड़ी दिखाई दे रही है !
राजनीतिक गलियारों में दबी जुबान यह भी कयास लगाया जा रहा है कि क्या लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार फिर से एक साथ होंगे, यह अभी केवल कयास मात्र है मगर राजनीति में संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं!
यदि बिहार की राजनीतिक घटनाओं पर नजर डालें तो, लालू प्रसाद यादव के जेल से आने के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई है, लालू की सक्रियता और नीतीश कुमार के बयानों ने अनेक संभावनाओं को जन्म देकर राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरी हैं ! जहां एक तरफ लालू प्रसाद यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के सांसद बेटा एलजेपी नेता चिराग पासवान की खुलकर तारीफ की, तो वही जाति जनगणना को लेकर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात कही, सवाल खड़ा होता है कि क्या नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति को युवाओं के हाथ में देने का मन बना चुके हैं क्या अब तुम्हारे हवाले बिहार युवाओं का दोनों नेता मन बना रहे हैं ?
लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार और राम विलास पासवान ने भारतीय राजनीति में एक साथ एक आंदोलन के साथ कदम रखा था ! लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान दोनों के पुत्र मौजूदा राजनीति में सक्रिय हैं और दोनों के ही पुत्र बिहार की राजनीति में भविष्य के लिए अपने मजबूत पेर भी जमा चुके हैं, तेजस्वी यादव विधायक ही नहीं बल्कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं गत दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी जीत दिलवाई थी, वह बात अलग है कि वह सरकार नहीं बना पाए, क्योंकि विधानसभा में उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं था ! चिराग पासवान भी बिहार से लगातार दूसरी बार सांसद हैं ! बिहार में लंबे समय से गठजोड़ की सरकार बनती आई है ऐसे में भविष्य के लिए लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के लिए अभी से जमीन तैयार करने की संभावना ढूंढ रहे हैं ? क्योंकि भविष्य में नीतीश कुमार लालू प्रसाद और रामविलास पासवान की पार्टी को भाजपा की तरफ से ही बड़ी चुनौती मिलेगी, और भा जा पा को बिहार में जेडीयू आरजेडी एलजेपी मिलकर ही बड़ी चुनौती दे सकती हैं बल्कि भा जा पा को बिहार की सत्ता से बाहर रख सकती हैं, फिलहाल कांग्रेस बिहार में भाजपा को चुनौती देने के लिए बिल्कुल भी सक्षम नहीं है, ऐसे में क्या चाचा भतीजा मिलकर भाजपा के साथ कोई बड़ा खेला करने की योजना बना रहे हैं ? इसका पता चाचा भतीजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद लौटेंगे तब पता चलेगा, जिसका हमें अभी इंतजार करना होगा ?
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS