Hand-Picked/Weekly News

Travel
Friday, August 6, 2021

8/06/2021 12:25:00 PM

राजनीति : कॉन्ग्रेस के अग्रिम संगठनों में क्या श्रीनिवासन जैसे अध्यक्षों की जरूरत है? |




1977 में कांग्रेस को मिली हार के बाद 1980 में मिली कांग्रेस को जीत की इबारत युवक कांग्रेस ने लिखी थी ! सवाल उठता है कि 2014 और 2019 की हार के बाद 2024 में कॉन्ग्रेस की जीत की भी क्या युवक कांग्रेस ही इबारत लिखेगी ? 

केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस मुख्य संगठन के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छोड़ दे तो बाकी नेता नदारद से ही दिखाई दे रहे हैं, देश भर में मौजूदा वक्त में कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस ने कांग्रेस का झंडा बुलंद कर रखा है! सवाल उठता है कि 1980 मैं संजय गांधी की अगुवाई में युवक कांग्रेस ने श्रीमती इंदिरा गांधी को वापस से प्रधानमंत्री की गद्दी दिलवाई थी क्या 2024 में वी वी श्रीनिवासन की अगुवाई में युवक कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की गद्दी दिलाएंगे , यह कहना अभी जल्दबाजी होगा लेकिन श्रीनिवासन की अगुवाई वाली युवक कांग्रेस ने कांग्रेस और राहुल गांधी को उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिस मुकाम की कांग्रेस देश की जनता को लंबे समय से तलाश थी, राजनीतिक पंडित और मुख्यधारा का मीडिया पिछले 7 साल से कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प को खोज रहा था !

क्या युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प राजनीतिक पंडितों और मुख्यधारा के मीडिया को बता दिया है कि 2024 में मोदी का विकल्प राहुल गांधी ही होंगे !

यदि पिछले 10 दिनों की राजनीतिक घटनाओं पर नजर डालें तो राहुल गांधी ने सिद्ध कर बताया है कि 2024 में भाजपा का विकल्प कांग्रेस होगी और नरेंद्र मोदी का विकल्प गांधी परिवार से होगा ! राहुल गांधी की सक्रियता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार 2 दिन से विपक्ष पर हो रहा वार यह बताता  है कि भाजपा भी अंदर ही अंदर गंभीरता से यह मान रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का विकल्प कॉन्ग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प गांधी परिवार ही होगा ! देश के राजनीतिक पंडित और विश्लेषकों के सामने वह क्षण आ गया है जब वह ईमानदारी से राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर विश्लेषण करें, क्योंकि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी राहुल गांधी राजनीतिक पंडितों और मुख्यधारा के मीडिया के सामने निरंतर अपनी राजनीति परिपक्वता और सूझबूझ को सिद्ध करने में लगे हुए हैं, हां यह बात अलग है कि राजनीतिक पंडितों की नजर शायद अभी भी राहुल गांधी पर पढ़ती नजर नहीं आ रही है !

जहां तक युवक कांग्रेस की बात है, कोरोना महामारी के संकट के समय पीड़ितों की मदद मैं युवक कांग्रेस हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हुई दिखाई दी जिसकी देशभर में प्रशंसा भी हुई इसका जिक्र स्वयं राहुल गांधी ने भी किया है ! लेकिन सवाल यह उठता है कि कांग्रेस के बाकी अग्रिम संगठन कांग्रेस के इस नाजुक दौर में क्या कर रहे हैं जबकि कोरोना महामारी मैं पीड़ितों की मदद का काम कांग्रेस सेवा दल को करना चाहिए था उसकी जगह यह कार्य युवक कांग्रेस ने किया है ! पार्टी हाईकमान ने सेवादल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बदला यह सोच कर कि कांग्रेस सेवा दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से टक्कर लेगी और इसीलिए हाईकमान ने शायद कांग्रेस सेवादल ऑडियोलॉजी से बाहर के व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था कांग्रेस सेवा दल का एक ऐसा व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष बना जिसे राजनीति में राष्ट्रीय स्तर पर कभी देखा ही नहीं गया !

नतीजा यह हुआ कि आज कांग्रेस सेवा दल केवल कागजों में नजर आती हुई दिखाई दे रही है !

जबकि यदि सेवादल मजबूत होती तो भाजपा के प्रचार पर काउंटर करती और जनता को हकीकत बताती की कांग्रेस ने 70 साल में क्या-क्या किया !

गरीबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 किलो अनाज मुफ्त बांट रहे हैं !

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भोजन का अधिकार कानून बनाकर गरीब जनता को हक दिया था देश की कोई भी जनता भूखा नहीं सोए इसके लिए कानून बनाया गया था रोजगार गारंटी का भी कॉन्ग्रेस शासन में कानून बना था मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी के तहत शुरू की गई योजना थी! यह तमाम बातें जनता के जहन में लाने के लिए सेवादल का कार्य था, लेकिन जनता के बीच से आज कांग्रेस सेवा दल नदारद सी नजर आ रही है और जनता की सेवा का कार्य इन दिनों युवक कांग्रेस करती हुई दिखाई दे रही है, क्या बाकी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष भी वी वी श्रीनिवासन के जैसे होने चाहिए ?

Devendra Yadav
Sr. Journalist


0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS