शांति धारीवाल: भविष्य की जरूरतों को वर्तमान में कर दिखाया !
अक्सर राजनेता अपने क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में जाकर यह बयान देते हैं कि यदि विकास देखना है तो फला जगह जाकर देखो, लेकिन आज नेता नहीं बल्कि एक पत्रकार कह रहा है कि यदि विकास के कार्यों को देखना है तो राजस्थान के कोटा शहर में आकर देखो !
शिक्षा नगरी के नाम से देश भर में विख्यात कोटा शहर में इस समय करीब ढाई हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं, इसकी एक वजह यह है कि कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शांति धारीवाल राज्य सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं, यूं तो प्रत्येक राज्य में शहरी विकास मंत्री होते हैं लेकिन वह अपने शहर में कितना विकास का काम करवाते हैं यह एक अलग बात है लेकिन राजस्थान के कोटा शहर में शांति धारीवाल विकास के कितने काम करवा रहे हैं यह देखने वाली बात है ! कोटा शहर में जिस प्रकार से फ्लाईओवर अंडरपास बन रहे हैं उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे शांति कुमार धारीवाल भविष्य की जरूरतों को आज ही पूरा कर रहे ! कोटा शहर प्रतिवर्ष बाढ़ से पीड़ित रहता था, धारीवाल ने शहर में बाढ़ को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन किया और उच्च प्रबंधन के कारण कोटा में अब बाढ़ पर विराम लगता हुआ दिखाई देने लगा है !
कोटा शहर के एक बड़े भाग के बीच से चंबल नदी निकलती है इस पर धारीवाल ने आवागमन के लिए बड़े पुल का निर्माण करवाया ! बढ़ती आबादी और पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए शांति धारीवाल ने बड़ा वाटर प्लांट लगवाया ! ज्ञात रहे देश में कोटा एक कैसा शहर है जहां जलदाय विभाग 24 घंटे जनता के घरों में पीने का पानी पहुंचाता है जहां एक तरफ देश के कई हिस्सों में जनता को पेयजल की आपूर्ति सीमित होती है वही कोटा में जनता को पेयजल की आपूर्ति 24 घंटे होती है ! कोटा में जलापूर्ति के लिए सरकार की तरफ से अखिल गढ़ में मात्र एक प्लांट था लेकिन बढ़ती आबादी और जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने कुन्हाड़ी एरिया में एक और बड़ा प्लांट लगाया जिससे पूरे शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है सूत्रों से पता चला है कि इसके अतिरिक्त शांति धारीवाल की एक और प्लांट लगाने की योजना है जिस प्रकार से कोटा शहर में शांति धारीवाल के माध्यम से विकास के कार्य चल रहे हैं उससे लगता है कि तीसरा प्लांट भी क्षेत्र शुरू हो जाएगा ! बढ़ती आबादी और बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए शांति धारीवाल ने शहर में कई जगह बड़ी-बड़ी आधुनिक कार पार्किंग की भी व्यवस्था की है बाजारों में वाहन खड़े करने की समस्या थी उस समस्या का निदान भी धारीवाल ने खोजा और समस्या का समाधान किया !
कोटा के विकास में बड़ी बात यह है कि धारीवाल ने वर्ल्ड क्लास योजनाओं को कोटा शहर में लाकर उकेरा है ! गत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बनारस में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिसकी खबर बनी लेकिन कोटा शहर में एक राज्य के मंत्री शांति धारीवाल के प्रयासों से चल रहे करीब ढाई हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का मीडिया में जिक्र ना हो यह अटपटा सा लगता है इसीलिए आज यह आर्टिकल लिखा है की सत्ता में बैठे बड़े नेता ही नहीं बल्कि उनसे छोटे नेता भी अपने क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास के कार्य करवा सकते हैं यदि इसे देखना है तो कोटा में आकर देखें !
कोटा संभाग राजस्थान का वह संभाग है जहां से राजस्थान में भा जा पा के लिए दो मुख्यमंत्री दिए हैं भैरों सिंह शेखावत और श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया दोनों ही संभाग के विधानसभा क्षेत्रों से जीत कर राज्य के मुख्यमंत्री बने राजस्थान में भाजपा की लंबे समय तक सरकार पर ही है और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने में हाड़ौती संभाग अग्रिम रहा है ! हाड़ौती संभाग ने भाजपा को बड़े बड़े कद्दावर नेता दिए हैं ! वर्तमान लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोटा संभाग से ही सांसद है लेकिन यदि विकास की बात करें तो कोटा के विकास की क्रेडिट जाती है तो वह नाम कांग्रेस के कद्दावर नेता राज्य के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल जाती है ! शांति धारीवाल के विषय में राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में बात करें तो धारीवाल राजस्थान के कद्दावर नेता है धारीवाल कोटा के जिला प्रमुख सांसद भी रहे हैं !धारीवाल राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री की श्रेणी में आते हैं लेकिन शांति धारीवाल ने कभी अपने आप को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं रखा बल्कि उन्होंने अपने आपको क्षेत्र का विकास कैसे किया जाए और जनता की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इस रेस में अपने आप को हमेशा आगे रखा! जिसका परिणाम यह है कि आज लोग विकास के नाम पर देश भर में कोटा का उदाहरण देते हैं !
![]() |
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS