Hand-Picked/Weekly News

Travel
Thursday, August 5, 2021

8/05/2021 11:08:00 AM

कोटा जिले के लुहावद गांव में बाढ़ से बिगड़े हालात दर्जनों घर धराशाही 

पूर्व सरपंच रफ़ीक़ पठान के नेतृत्व में युवाओं ने चलाया बचाव व राहत कार्य



लुहावद 4 अगस्त। लुहावद गांव में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए बाढ़ के कारण दर्जनों कच्चे मकान ढह गये ओर सेंकडो मकानों में बाढ़ का पानी भर गया 

लुहावद सरपंच संजीदा पठान ने बताया कि बाढ़ के हालात के बाद पूर्व सरपंच रफ़ीक़ पठान के नेतृत्व में युवाओं ने बचाव व राहत कार्ये शुरू कीया युवाओं की टीम सुबह 6 बजे से ही बचाव में लग गई सबसे पहले पानी मे डूबे गोबरी लाल गुजर के घर पर पहुची वहां से बीमार गोबरी लाल गुजर को खाट पर डाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया।


 इसके बाद अनाज व जरूरी सामान कंधो पर रख कर बाहर निकाला उसके बाद गांव के हर मोहल्ले में जाकर लोगो को बाहर निकाला और उनका जरूरी सामान सुरक्षित स्थान पर पहुचाया बाढ़ पीड़ित लोगों को पंचायत भवन सहित अन्य सरकारी ऑफिस में शिफ्ट किया टीम में पूर्व उप सरपंच रणवीर मीना राकेश मीना हंसराज जगदीश मीना सुरेश मीना सानू बेग अफरोज पठान हेमराज गुजर छोटू लाल मीणा दुर्गा लाल माली विनोद मीना आकाश गहलोत मुकुट मीना भानेज राज कुमार पारेता शम्भू दयाल मीना हकीम पठान हुकुम सेन कालू बेग मिर्जा सहित दर्जनों युवा साथ थे।

 सरपंच संजीदा पठान ने विधायक रामायण मीणा को हालात से अवगत करवाया और पीड़ित परिवारो का सर्वे कराकर सहायता राशि दिलवाने की माग की है

[8/4, 10:36 PM] Rafiq Pathan:

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS