अजमेर में एक फकीर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की उक्त घटना पर टोंक में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
★नासिर खान★
टोंक। 2 दिन पूर्व अजमेर में एक फकीर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की उक्त घटना को लेकर आज मुस्लिम समाज के लोगो जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान भी यूपी के तर्ज पर बढ़ता जा रहा है ।
जैसी घटनाएं इससे पहले कभी सुनने को नहीं मिलती थी लेकिन आजकल यह आम हो गई है राजस्थान सरकार इसकी और आकर्षित होकर इस को रोकने मे की कोशिश करना चाहिए ताकि इस तरह की घटना रोकी जा सके ।
जिन लोगों ने एक फकीर को भिक्षा देना चाहिए था उस फकीर के साथ उन्होंने मारपीट कर यह साबित कर दिया किस राजस्थान भी गुंडागर्दी के तर्ज पर नजर आ रही है ।
यहां अजमेर में प्रसि़द्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुदीन चिश्ति की दरगाह है जहां पूरे देश के कई धर्माे के लोग भिक्षावृति का कार्य करते है। इसी क्रम में एक भिक्षुक को असामाजिक तत्वों द्वारा अजमेर में 18 अगस्त को एहसान अली पिता मासूक अली निवासी शिवनाथपुरवा, उमरान, कानपुर, देहात बांरा, उत्तर प्रदेश जो कि अपने बच्चों के साथ अजमेर के एक इलाके में भीख मांग रहा था। उसी वक्त राजस्थान की शान्तिप्रिय व गंगा जमुनी छवि को खराब करने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा उसे घेरकर मुस्लिम होने के कारण षड्यंत्र रच कर भीड़ जमा की और एहसान अली व उसके मासूम बच्चों पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाया। यही नहीं उनको मुर्गा बनाकर पीटा गया।
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है फिर भी इस पर कोई सुनवाई या कोई एक्शन नहीं लिया गया ।
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस की ओर एक कदम बढ़ाना होगा उस कदम में राजस्थान की जनता का भरोसा जीतना होगा अगर इस तरह की घटनाएं होती रही तो राजस्थान यूपी की तरह अपना विश्वास खो देगा इस पर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आदिल नदवी ने कहा कि मोब्लोंचिंग जैसी घटनाएं जब भी हुई एक सिंगल आदमी को भीड़ में इकट्ठे होकर मारते हुए नजर आते है मुस्लिम समाज इस की कड़ी निन्दा करता है ।
जिला कलेक्टर परिसर में अपने संबोधन में कहा कि जब भी घटना हुई सरकार का रवैया ख़ामोश रहा इस पर तुरन्त राजस्थान सरकार को एक कानून बनाकर उनको सख्त से सख्त सजा दी जाए और इस तरह की घटनाएं ना हो इसको लेकर राजस्थान की आवाम में भरोसा लाया जाय ।
इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद आदिल नदवी, अब्दुल लतीफ सदर पीएफआई, एहसान बाबा कांग्रेस नेता, इमदाद खान पार्षद पति, हामिद खान जिला अध्यक्ष एसडीपीआई, आसिमट्र4आर सिद्दीकी, इरफान खान, अब्दुल कादिर खान, फेसल, करीम भाई, जुनेद खान, आसिफ खान, मेहबूब, गुल्लू, आरिफ भाई, लईक खान शादाब, दानिश, साहिब, यासीन, सहित कई मुस्लिम युवा मोजूद थे ।
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS