Hand-Picked/Weekly News

Travel
Tuesday, August 31, 2021

8/31/2021 01:36:00 PM

ओबीसी की जातिगत जनगणना नहीं करावाई गई तो ओबीसी महासभा करेगी संसद का घेराव - आचार्य नागर



ओबीसी महासभा के तत्वधान में नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब,संसद मार्ग में  माननीय पिछड़ों के मसीहा बी पी मंडल की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय दिवस व सम्मान समारोह परिचर्चा का आयोजन हुआ । ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी आचार्य सुगन नागर ने बताया कि पिछड़ों के मसीहा शरद यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , छगन भुजबल पूर्व उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार , पी विल्सन राज्यसभा सांसद तमिलनाडु, जगदीश यादव ओबीसी आयोग चेयरमैन दिल्ली सरकार, हार्दिक पटेल आदि गणमान्य जन प्रतिनिधि व राष्ट्रीय कोर कमेटी के पदाधिकारी ओबीसी महेंद्र सिंह धोनी , ओबीसी विजय कुमार, एडवोकेट पुष्पराज जी, एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाहा, अरविन्द डांगी और अन्य राज्यों के पदाधिकारी व सदस्य व राजस्थान ओबीसी महासभा की ओर से रामकिशोर यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश यादव युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, ओम चौधरी कर्मचारी मोर्चा जिला अध्यक्ष-जयपुर, विशाल यादव अलवर जिला अध्यक्ष, शिल्पी सैनी जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष, मांगीलाल यादव TRA, रजनी सैनी मालवीय नगर विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष, संजीव यादव विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष, अशोक कुमावत यूथ मोर्चा झोटवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष आदि प्रतिनिधि मंडल के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । ओबीसी महासभा कई वर्षों से निरन्तर ओबीसी वर्ग के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है।


आचार्य  नागर ने बताया कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा जनगणना रजिस्टर में ओबीसी का कॉलम नहीं जोड़ा जाएगा तो आने वाले समय ओबीसी महासभा के बेनर तले संसद का घेराव किया जाएगा।  राजस्थान सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर ओबीसी की जातिगत जनगणना करवाने के लिए केन्द्र सरकार को भिजवाए। राजस्थान सरकार ओबीसी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय ले । पटवार भर्ती परीक्षा , रीट आदि भर्तियों में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को उनका 21% हिस्सा दें । ऐसा न करने पर आचार्य नागर ने कहा ओबीसी महासभा ओबीसी वर्ग के अधिकारों को लेने के लिए सड़कों पर आन्दोलन करेंगी।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS