Hand-Picked/Weekly News

Travel
Friday, September 3, 2021

9/03/2021 07:09:00 PM

तालिबान के चक्कर में पता ही नहीं चला मौसमी बीमारी वायरल कब फैलता चला गया !


● देवेंद्र यादव ● 



देश की मुख्यधारा का मीडिया देश को तालिबान के बारे में बताता रहा, और देश को मौसमी बीमारी वायरल ने कब घेर लिया पता भी नहीं चला ! वायरल बीमारी की खबर मुख्यधारा की मीडिया के माध्यम से पता नहीं चल रही है बल्कि पता चल रही है घर घर से और अस्पतालों से जहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है! एक तरफ देश की जनता कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आने की संभावना को लेकर चिंतित है तो वही दूसरी तरफ वायरल जेसी मौसमी बीमारी ने देश भर में अपने पैर पसार रखे हैं ! कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में आर्थिक तबाही मचाई, देश की जनता आर्थिक तंगी से जूज है रही थी कि अब उसके ऊपर मौसमी बीमारी वायरल की मार आन पड़ी है !

घर-घर में इस बीमारी के मरीज देखे जा सकते हैं, यही नहीं बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी भी इस बीमारी का परिवार सहित सामना कर रहे हैं ! हालांकि वायरल एक मौसमी बीमारी है, जो अधिक खतरनाक नहीं है, यह कहना है चिकित्सकों का! जनता को इस बीमारी से जनहानि तो नहीं होगी लेकिन धन हानी तो हो ही रही है, यह एहसास हो रहा है आम जनता को, जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पीड़ित होकर आर्थिक तंगी और महंगाई का सामना कर रही है ! अक्सर बरसात के दिनों में मौसमी बीमारी से बचने के लिए सरकारों के द्वारा अनेक उपाय किए जाते हैं लेकिन, अभी भी बारिश का पानी गली मोहल्लों में भरा पड़ा है ! 


कई स्थानों से खबर आ रही है कि जलभराव और गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं, ना तो जलभराव का निस्तारण हो पा रहा है और ना ही मच्छर का लारवा नही पनप सके इसका इंतजाम होते हुए भी नहीं दिखाई दे रहा है !

बल्कि यह कहें मौसमी बीमारी वायरल पर तो ना तो मीडिया में और ना ही सरकार मैं चर्चा हो रही है मीडिया में चर्चा तालिबान पर हो रही है ! चिकित्सा कर्मियों का मानना है कि इस मौसम में वायरल डेंगू व अन्य मौसमी बीमारी लगभग हर वर्ष आती हैं और सरकार के द्वारा इंतजाम भी किए जाते हैं ! मगर क्या इस बार वायरल पिछले साल से ज्यादा होता हुआ दिखाई दे रहा है, या फिर सरकारी इंतजाम मैं कहीं कोई कमी है जिसके कारण घर-घर में वायरल फैला हुआ है !

अच्छी बात यह है घबराने की कोई बात नहीं है जनता स्वच्छता का ध्यान रखें अपना भी और अपने आसपास का भी और 2 गज की दूरी बनाकर रखें और मास्क लगा कर रखें जरूरत पड़े तब ही बाजार में निकले !


0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS