Hand-Picked/Weekly News

Travel
Monday, September 13, 2021

9/13/2021 09:04:00 AM

भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी!

 क्या मुख्यमंत्री बनने के लिए वरिष्ठ विधायक या मंत्री होना जरूरी है ?


●Devendra Yadav●

देश के अधिकांश राजनीतिक दल सत्ता में आने के बाद मंत्रिमंडल गठन के दरमियान फॉर्मूला तय करते हैं की एक बार से ज्यादा जीते हुए विधायक को ही राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा ! अक्सर राजनीतिक पार्टियों को इसी आंतरिक राजनीतिक विवाद में उलझते हुए भी देखा गया है ! राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव के बाद भी वह नेता राज्य मंत्रिमंडल में स्थान नहीं पा पाते हैं जो किसी कारणवश एक बार ही विधायक बने हैं, मगर भाजपा ने उस राजनीतिक मीत्य को तोड़ा है और ने केवल पहली बार जीते और विधायक बने नेता को मंत्री बनाया बल्कि पहली बार बने विधायक को  गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया ! भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार के विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर पहली बार राजनीतिक पंडितों को  हतप्रभ नहीं किया है बल्कि इससे पहले भी महाराष्ट्र में उसने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया था उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा ! गत दिनों उत्तराखंड में भी युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया था !

अब सवाल क्या है कि भूपेंद्र पटेल को जिस उद्देश्य को लेकर गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया है क्या पटेल उस पर खरे उतरेंगे ?

राजनीतिक गलियारों में कयास यह लगाया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पटेल राजनीति को साधने के लिए मुख्यमंत्री बनाया है ! यदि गुजरात की पटेल राजनीति की बात करें तो गुजरात में पटेल राजनीति में अधिकांश चर्चित नेताओं के नाम भाजपा के भीतर हैं, पटेल नेता केंद्र और राज्य सरकार में भी शामिल हैं, उन चर्चित नामों के अतिरिक्त उस नाम को भाजपा नेतृत्व ने गुजरात की कमान दी है जो नाम राजनीतिक पटल पर कम चर्चा में था ? क्या भाजपा नेतृत्व यदि चर्चित नामों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाते तो गुजरात में भाजपा के अंदर राजनैतिक कलह होने की संभावना थी ? क्या भा जा पा ने पटेल राजनीति को साधने के लिए एक ऐसे शख्स को मुख्यमंत्री बनाया है जो प्रदेश के अंदर किसी भी विवाद में शामिल नहीं है, भूपेंद्र पटेल की छवि राजनीतिक रूप से और जनता के बीच निर्विवाद है, और इसी का फायदा उठाने के लिए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है क्या ? प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस क्या अब भूपेंद्र पटेल के सामने पूरी तरह से हार्दिक पटेल को आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारेगी, हार्दिक पटेल वर्तमान राजनीति में ना तो सांसद हैं और ना ही विधायक क्या कॉन्ग्रेस हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनाव मैं पार्टी का चेहरा बनाकर अपना मास्टर स्ट्रोक लगाएगी !

क्या गुजरात में कांग्रेस ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेल कर पटेल राजनीति में युवा वर्सेज बुजुर्ग का खेल खेलेगी ? क्योंकि हार्दिक पटेल युवा हैं और हार्दिक पटेल प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता भी कर रहे हैं और आंदोलन भी खासकर पटेल समुदाय के लिए उनका लंबा संघर्ष रहा है, हार्दिक पटेल के लंबे संघर्ष को गुजरात चुनाव में कांग्रेस गुना पाएगी इसका अभी इंतजार करना होगा ?

@देवेंद्र यादव Kota Rajasthan

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS