Hand-Picked/Weekly News

Travel
Friday, October 29, 2021

10/29/2021 10:18:00 AM

40 साल तक भाजपा देश मैं सत्ता के केंद्र में रहेगी- प्रशांत किशोर



" राहुल गांधी को डरा रहे हैं या भरोसा दिला रहे हैं ?



Devendra Yadav

राजनीतिक रणनीति कार प्रशांत किशोर का बयान की 40 साल तक भाजपा देश में सत्ता के केंद्र में रहेगी ! उनका यह बयान राजनैतिक गलियारों में ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाया ! हां उनके इस बयान से भा जा पा और उनके समर्थक जरूर खुश नजर आ रहे होंगे क्योंकि 40 साल तक देश की सत्ता पर भा ज पा राज करेगी ? कांग्रेस इसलिए कुछ नाराज है क्योंकि प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बयान दिया, क्या प्रशांत किशोर राहुल गांधी को आगाह कर रहे हैं या फिर डरा रहे हैं ?

प्रशांत किशोर का बयान राजनीतिक गलियारों में अधिक सुर्खियां क्यों नहीं बटोर पाया, क्योंकि जो बात प्रशांत किशोर ने भा जा पा के संदर्भ में कही है वह बात देश की जनता पिछले 7 साल से सुनती आ रही है, उसने नया कुछ नहीं है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भा जा पा के अन्य नेता यह कहते आ रहे है कि भाजपा देश पर 50 साल तक राज करेगी ? जनता के बीच यह भी सुनाई देता है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का विकल्प नहीं है !

प्रशांत किशोर के इस बयान की यदि राजनीतिक रूप से समीक्षा करें तो, प्रशांत किशोर पर यह सवाल खड़ा हो जाता है की क्या प्रशांत किशोर वास्तव में राजनीतिक रणनीतिकार हैं, क्योंकि ऐसा बयान राजनीतिक रणनीतिकार का नहीं हो सकता हां राजनीतिक पंडित और समीक्षक का हो सकता है ! क्योंकि राजनीतिक रणनीतिकार रणनीति बनाता है की सत्ताधारी पार्टी को कैसे सत्ता से दूर किया जाए या सत्ता से बाहर की पार्टी को कैसे सत्ता में लाया जाए ! सवाल खड़ा होता है, क्या 2014 में भा जा पा प्रशांत किशोर की राजनैतिक रणनीति के कारण सत्ता में आई थी, क्या 2021 में ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर की राजनीतिक रणनीति के कारण पश्चिम बंगाल में तृणमूल  कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक बनाई थी, ऐसे अनेक उदाहरण राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक पंडित प्रशांत किशोर को लेकर अक्सर देते रहे हैं की उनकी राजनीतिक रणनीति के कारण विभिन्न पार्टियां विभिन्न राज्यों मैं सत्ता में आई है, यदि प्रशांत किशोर की राजनीतिक रणनीति के कारण देश और राज्य में इतने बड़े बड़े बदलाव हुए हैं तो उनका मौजूदा बयान प्रशांत किशोर की राजनीतिक योग्यता पर सवाल खड़ा करता है, क्योंकि प्रशांत किशोर की पहचान एक बड़े राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में देश की जनता के सामने है और एक परिपक्व राजनीतिक रणनीतिकार का यह बयान की भाजपा 40 साल तक केंद्र की सत्ता में रहेगी अपने आप में किसी भी राजनीतिक रणनीतिकार पर सवालिया निशान खड़ा करता है और उस समय जब वह देश के तमाम विपक्षी दलों से मिलकर 2024 में भाजपा को सत्ता से कैसे बाहर किया जाए, इसकी खोज कर रहा हो ! क्या प्रशांत किशोर ने खोज करने के बाद ही यह बयान दिया है कि भाजपा के खिलाफ तमाम विपक्ष एकजुट नहीं हो पाएगा और इस कारण भा ज पा लंबे समय तक देश की सत्ता में बनी रहेगी मगर एक अनुभवी परिपक्व राजनीतिक रणनीतिकार के लिए इस प्रकार का बयान देना, उनकी योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है ?


0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS