2 अक्टूबर गांधी जयंती
सात समुंदर पार भी देश के युवाओं ने गांधी की विरासत को जिंदा रखा और गांधी को याद किया !
【Devendra Yadav】
एक तरफ देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गॉड से को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बहस चल रही थी वहीं दूसरी और लंदन में देश के युवा हर्ष उल्लास के साथ गांधी जयंती मना रहे थे और महात्मा गांधी को दिल से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे !
राजस्थान के छात्र राहुल सारस्वत के नेतृत्व में लंदन स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति स्थल पर जाकर गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और गांधी को याद किया ! महात्मा गांधी को लंदन में शरद बी पारीक गीता फाउंडेशन और श्री और पीओपी एयरलाइंस के अध्यक्ष राजपुरोहित भी उपस्थित रहे जिन्होंने गांधी के आदर्श को याद कर गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ! इस अवसर पर लंदन के छात्रों में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की !
यह भारत के लिए गौरव की बात है कि देश का युवा विदेशों में रहकर भी अपने प्रिय महात्मा गांधी को याद कर रहा है !
राजस्थान के जोधपुर शहर के छात्र राहुल सारस्वत गांधी की विरासत को सात समंदर पार लंदन में संजोए हुए हैं यह देश और देश के युवाओं के लिए बड़ी बात है ! यूं तो गांधी जयंती के अवसर पर गांधी को सारा देश याद करता है लेकिन खास तब होता है जब सात समंदर पार भी महात्मा गांधी को याद किया जाता है!
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS