क्रूजर ने मारी दो मोटरसाइकिल को टक्कर दो व्यक्ति घायल।
अलवर। तहसील तिजारा के गांव शाहाबाद का मामला पलडिया बस स्टैंड से शाहाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर स्टैंड से मात्र 200 मीटर दूर देशराज ढींगरा के खेत मैं बने होटल के पास शाहाबाद की ओर से आने वाली एक क्रूजर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में शाहबाद निवासी विक्रम जाटव एवं सीताराम सैनी को चोटे आई है। क्रूजर टक्कर मारकर तेज गति से भिंडूसी की ओर चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने गाड़ी को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल ओ में भी काफी नुकसान हुआ।
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS