Hand-Picked/Weekly News

Travel
Saturday, January 29, 2022

1/29/2022 07:15:00 PM

पुलिस हिरासत में मारे गए मोहम्मद रमजान के मामले में अदालत के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज



*एसडीपीआई ने चलाया था लंबा आंदोलन*

जयपुर 29 जनवरी। मांगरोल निवासी मृतक मोहम्मद रमजान जो कि बारां जिला कारागार में सजायाफ्ता बंदी था। जिसे बीमार होने के बाद उपचार के लिए जिला कोटा कारागार स्थानांतरित किया गया था वहां से कोटा जिले के मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु उसे भर्ती कराया गया था। जहां पर चालानी गार्ड और ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ लाठियों और पाइप के डंडों से मारपीट की थी। जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी और उसकी हालात ज्यादा ख़राब हो गई थी। आनन फानन में पुलिसकर्मी उसे जयपुर ले गए थे। वहा अस्पताल में मृतक ने अपनी मृत्यु से पूर्व एक वीडियो में अपने साथ हुई मारपीट का बयान दिया था। पुलिस डॉक्टरों से जबरदस्ती उसे जयपुर अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर कोटा ले आई। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान 29 अप्रैल 2019 को मौत हो गई थी।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव महबूब अंसारी ने बताया कि इस मामले में पार्टी की बारां और कोटा इकाई ने आंदोलन चलाया था उस समय पार्टी के कोटा जिलाध्यक्ष शोएब अहमद व बारां जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही के लिए अदालत में  मुकदमा दायर किया था जिसकी जिसकी पैरवी कोटा के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट अख़्तर खान अकेला, एडवोकेट अंसार इंदौरी , एडवोकेट आबिद अब्बासी और एडवोकेट राजा म्होबिया ने की थी। उनकी कोशिश के बाद अदालत ने थाना महावीर नगर को मुकदमा दर्ज करके जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र रिजवान के बयान दर्ज  किए जा चुके हैं  और अन्य गवाहों के बयान दर्ज करवाना बाकी है। जांच चल रही है जल्दी ही जांच पूरी होकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

SDPI के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि जब तक देश में इंसाफ की आवाज बुलंद करने वाले लोग जिंदा है तब तक किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की जा सकती। कुछ समय के बाद ही सही लेकिन इस मामले में अदालत ने इंसाफ किया है। और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करके जल्द हत्यारे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगी।


0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS