महिला संवाद, जन विश्वास यात्रा और विजय रथ यात्रा ! तीन राजनीतिक पार्टियां, तीन चुनावी अभियान और कोरोना की तीसरी लहर ?
●●Devendra Yadav●●
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर कब आएगी, यदि जनता के बीच जाकर तीसरी लहर कब आएगी का सर्वे कराते तो जनता का जवाब यह होता कि तीसरी लहर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के समय आएगी ? और शायद जनता का अनुमान आज सही साबित होता ? क्योंकि जनता ने दूसरी लहर में पश्चिम बंगाल असम तमिल नाडु और पुडुचेरी के चुनाव देखे थे, तब देश में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने तांडव मचा रखा था और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी !
डेल्टा प्लस वैरीअंट और राजनीतिक दलों की रैलियों के मंजर को देख कर जनता शायद अनुमान लगा रही थी की तीसरी लहर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावों के समय आएगी? दूसरी लहर के खौफनाक मंजर के सपनों को जनता अभी भूली भी नहीं थी की जनता के सामने तीसरी लहर के डराने वाले सपने आंखों के सामने आकर नींद उड़ाने लगे, क्योंकि राज नेताओं को उत्तर प्रदेश के चुनाव को जीतने के सपने दिखाई देने लगे !
" रात श्याम मोरे सपने में आए "
सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अपनी अपनी आंखों से जीत के सपने देखने लगे हैं लेकिन देश की जनता तीसरी लहर में, आज भी दूसरी लहर के डेल्टा प्लस वेरिएंट के खौफनाक मंजर के उन सपनों को देख रही है जिसके कारण जनता ने अपनों को खोया था !
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का महिला संवाद भा जा पा की जन विश्वास यात्रा और समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा निरंतर जारी है !
जिस प्रकार से राजनीतिक पार्टियों के लिए अपने अपने चुनावी अभियान महत्वपूर्ण है उतने ही महत्वपूर्ण जनता के लिए संवाद विश्वास और विजय तीनों स्लोगन महत्वपूर्ण है कोरोना से बचने के लिए !
कोरोना से बचाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर जनता से संवाद करें विश्वास दिलाएं और कोरोना पर विजय हासिल करें ? सभी देशवासी भयभीत ना हो डरे नहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करें घर में रहे अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले मास्क लगाएं और कोविड का टीका लगवाएं और सुरक्षित रहे !
Devendra Yadav Sr. Journalist |
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS