जिला कलेक्टर ने किया मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा का जिला निरीक्षण
शैक्षिक व सह शैक्षिक व्यवस्थाओं की ली जानकारी, प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ के कार्यों की सराहना
तिजारा। जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर विद्यालय में निरीक्षणार्थ लगभग 2 घंटे रुके जिसमें उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य ताराचंद शर्मा से विद्यालय की शैक्षिक व सह शैक्षिक व्यवस्थाओं की संपूर्ण जानकारी ली। तथा विद्यालय के प्रशासन, प्रबंधन , भौतिक विकास तथा उत्कृष्ट परिणाम हेतु प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ के कार्यों में योगदान की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली ।शिक्षकों के शिक्षण कार्य तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य कक्ष में विद्यार्थियों को बुलाकर उनकी समस्याओं तथा विद्यालय विकास एवं उन्नयन को लेकर सुझाव मांगे। विद्यार्थियों ने खेल मैदान के समतलीकरण तथा विद्यालय के लिए संपर्क सड़क तथा अतिक्रमण की समस्या जिला कलेक्टर के सामने रखी। उन्होंने प्रधानाचार्य, स्टाफ तथा विद्यार्थियों को उक्त खेल सुविधाओं को विकसित कराने तथा अतिक्रमण की समस्या का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को मोटिवेशन देते हुए जीवन में अपने लिए ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने तथा उनको प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम व सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी तिजारा महेंद्र सिंह यादव डीएसपी तिजारा प्रेम बहादुर सिंह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल, तहसीलदार तिजारा द्वारका प्रसाद शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS