Hand-Picked/Weekly News

Travel
Sunday, January 9, 2022

1/09/2022 07:12:00 PM
सच्चाई लिखें, बुराई लिखें लेकिन निष्पक्षता से लिखें -उर्मिला जैन भाया।
Rajendra Vijay in Jar Program



https://youtu.be/0Rqc8M8X7DA 

पत्रकार सुरक्षा कानून समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा,



Baran 9 Jan. @Tikam Shakya

बारां में जर्नलिस्ट एसोसिएसन ऑफ राजस्थान ‘जार‘ का छठा पत्रकार अधिवेशन एवं नवगठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कोटा रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही उनके निराकरण पर चिंतन किया गया। वहीं नवगठित जार की जिला कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने शपथ ग्रहरण कराई। 
इस बार फिर बारां जार जिला इकाई ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए उदाहरण पेश किया कि पत्रकारो की एकजुटता ही आज महत्ती जरूरत है। इस अधिवेशन में जिले के प्रत्येक कस्बे के कलमकारों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा कि पत्रकार रात-रातभर जागकर समाचार लिखते हैं। तब जाकर सुबह हमें अखबार पढ़ने को मिलता है। जितनी मेहनत इस कार्य में होती है, उतना पारिश्रमिक उन्हें मिलता नहीं है। फिर भी वे पूरी जीवटता के साथ जनसेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई लिखें, बुराई लिखें लेकिन जो भी लिखें निष्पक्षता से लिखें। पत्रकारों की समस्याओं के लिए निराकरण के लिए खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तो प्रयासरत हैं ही। वे भी हरसंभव कोशिश करेंगी। श्रीमती भाया ने राजनीति के साथ जनसेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया। 
विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने कहा कि पत्रकार सरकार व जनता के बीच के सेतु है। सीमित संसाधनों के बावजूद जिस निरंतरता से वे जन समस्याएं उठाते हैं, वे काबिले तारीफ है। वे व्यक्तिगत तौर पर भी जनसमस्याओं के निराकरण का प्रयास करते हैं। जो उन्हें अक्सर पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जाती है। इस दौरान जिसकी मांग जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल के आग्रह पर जिला कलक्टर विजय ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए सरकारी भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य वक्ता धीरेंद्र राहुल ने कहा कि वर्तमान दौर बहुत मुश्किलों भरा है। जिसमें हिन्दी पत्रकारिता के सामने कड़ी चुनौतियों उभर कर सामने आ रही है। अंग्रेजी भाषा के मुकाबले हिन्दी समाचार पत्रों को विकट संघर्ष करना पड़ रहा है। इसमें भी प्रिंट मीडिया को पहले इलेक्ट्रोनिक और अब सोशल मीडिया के सामने अपने अस्तित्व को बचाए रखना पड़ रहा है। भविष्य और भी मुश्किलों भरा रहने वाला है। राहुल ने अपने संस्मरण सुनाए और पत्रकारों को निष्पक्षता से कार्य करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार रहने का आह्वान किया। समारोह में जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने संगठन की गतिविधियों, विस्तार, पत्रकारों की समस्याओं के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जार ही ऐसा संगठन है, जो पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता आ रहा है। उन्होंने अधिकाधिक सदस्य बनाने और गांव कस्बों तक इसके विस्तार पर जोर दिया। साथ ही कहा कि सरकार के समक्ष सभी प्रमुख समस्याएं उठाई जा रही है। उम्मीद है कि पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो जाएगा। इसके अलावा पत्रकार कल्याण कोष, पेंशन आदि मुद्दों को भी प्राथमिकता के साथ निबटाया जा रहा है। 
समारोह को विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, डीडी न्यूज व आकाशवाणी दिल्ली से आई नीलिमा शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम पंचोली, जार के संस्थापक रिछपाल पारीक, राजेंद्र शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। 
समारोह में सभी पत्रकारों को स्मृति उपहार भेंट किए गए। समारोह में कोटा व बारां शहर समेत जिलेभर से पत्रकारों ने भाग लिया। 



0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS