Hand-Picked/Weekly News

Travel
Tuesday, February 1, 2022

2/01/2022 12:35:00 AM

राजकीय छात्रावास बना किसान की बाडी



किशनगंज. कस्बे में बीएसएनएल कार्यालय की ओर बने राजकीय सहरिया बालक छात्रावास परिसर में लोगों ने रजका और चने बो रखे हैं। एकबारगी तो छात्रावास देखने में किसी किसान की बाडी की तरह लगता है। छात्रावास परिसर के मुख्य द्वार से अंदर घुसते ही दाईं ओर करीब 1 बीघा भूमि में लोगों ने रजका और चने की बुवाई कर रखी है। वार्डन की अनदेखी के चलते छात्रावास परिसर में अनजान लोगों की भी आवाजाही होती रहती है। जो यहां रहने वाले छात्रों के सुरक्षित भविष्य के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं है। बता दें कि छात्रावास के ही निजी चौकीदार द्वारा परिसर में रजका बो रखा है। वही अन्य लोगों ने भी यहां बुवाई कर रखी है। यह सब कुछ छात्रावास परिसर के भीतर हो रहा है। छात्रावास में वार्डन के रहने के बावजूद भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही है। इनमें पानी भी छात्रावास की ही ट्यूबवेल से दिया जा रहा है।  

छात्रावास को बना रखा है निजी पार्किंग 

छात्रावास परिसर के भीतर ही बाहरी लोगों के वाहन काफी लंबे समय से खड़े हैं। छात्रावास परिसर को लोगों ने निजी पार्किंग बनाया हुआ है। सहरिया छात्रावास में दो तीन वाहन स्थाई तौर पर खड़े रहते हैं। जिन पर कोई रोक टोक नहीं है। अस्पताल की जननी सुरक्षा में लगी एंबुलेंस जो अब बिल्कुल खराब हो चुकी है, उसे छात्रावास परिसर में दवाइयां भरकर खड़ा किया हुआ है। वहीं एक निजी कार भी छात्रावास परिसर में खड़ी है। 

 

छात्रावास की पहले इससे भी हालत बदतर थी कई अव्यवस्थाओं को सुधारा गया है रजका और चने की बुवाई की गई है इसे नष्ट करवा दिया जाएगा और वाहनों को परिचर्चा हटवाया जाएगा  

कृष्ण मुरारी मीणा छात्रावास अधीक्षक किशनगंज 

 

पिछले विजिट मे तो ऐसा कुछ नजर नही आया। ऐसा हे तो गलत हो रहा है। कल मामले को दिखवाते है। 

राहुल मल्होत्रा एडीएम शाहबाद।

0 Comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENTS