*आज से गुप्त नवरात्रि शुरू*
*ज्योतिषाचार्य सुगन नागर*
हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्षभर में 4 नवरात्रि आती हैं लेकिन सामान्य रूप से लोग केवल चैत्र और शारदीय नवरात्रि से ही परिचित हैं, जबकि इनके अलावा दो और नवरात्रि आती हैं जिन्हें *आषाढ़* और *माघ* के महीने में मनाया जाता है। माघ और आषाढ़ के महीने में आने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है,
मान्यता अनुसार यह वो समय है जब 10 महाविद्याओं की पूजा अर्चना कर सिद्धियाँ प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता है।
यह हैं दस महाविद्याएं: *काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी व कमला*। इन देवियों को दस महाविद्या कहा जाता है ।
सिद्धियां प्राप्त करने का समय
गुप्त नवरात्रि ,जैसे कि नाम से ही जाहिर है, इस दौरान साधक गुप्त विद्याओं और सिद्धियों की प्राप्ति की कोशिश करते हैं। मान्यता अनुसार जिन जातकों को यह सिद्धियाँ प्राप्त हो जाती हैं उन्हें भौतिक जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है, कुछ साधक मोक्ष की कामना हेतु भी इन सिद्धियों की प्राप्ति का प्रयत्न करते हैं। *विशेष रूप से गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक क्रियाओं की सिद्धि की जाती है* ।
*यदि गुप्त नवरात्रि में प्राप्त सिद्धियो का अनैतिक कार्यों में प्रयोग किया गया तो यह साधक के लिए विनाशक भी होती । इसलिए देविए शक्तियों का प्रयोग देव कार्य में ही किया जाना चाहिए* ।
*घर लाएं ये खास चीजें*
वर्ष 2022 में माघ महीने की गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है। इस बार की गुप्त नवरात्रि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह दो बेहद शुभ योगों के दौरान मनाई जाने वाली है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें अगर गुप्त नवरात्रि के दौरान घर लाया जाए तो यह परिवार के लिए काफी शुभ साबित होता है, इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन-धान्य की भी कोई कमी नहीं रहती।
*कमल के आसन पर बैठी देवी की तस्वीर*
गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों में देवी की एक ऐसी तस्वीर घर में लाना काफी शुभ माना जाता है जिसमें वह कमाल पर विराजित हों और उनके हाथों से धन की वर्षा हो रही हो। माना जाता है ऐसी तस्वीर लाकर घर में स्थापित कारण से धन-धान्य की कमी नहीं रहती।
*शुद्ध चांदी से बनी वस्तुएं*
गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में शुद्ध चांदी से बनी वस्तुओं, जैसे चांदी का हाथी, त्रिशूल, सिक्का, शंख, लक्ष्मी जी के चरण, पूजा की थाली लाना शुभ माना जाता है।
*शृंगार का सामान*
गुप्त नवरात्रि के दौरान श्रृंगार का सामान्य लाकर देवी के चरणों में रख देना चाहिए, ऐसा करने से देवी बेहद प्रसन्न होते है और परिवार पर अपने कृपा रखती है, साथ ही साथ यह सौभाग्य में भी बढ़ोत्तरी दायक साबित होती है।
*तुलसी का पौधा*
गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लाना भी बेहद शुभ और समृद्धि दायक माना जाता है। अगर आपके घर तुलसी का पौधा नहीं है तो आप इस अवधि में घर ला सकते हैं और अगर पहले से ही है तो गुप्त नवरात्रि के समय नियमित तौर पर शाम के समय तुलसी के समक्ष दीपक अवश्य जलाएं।
*ज्योतिषाचार्य सुगन नागर*
*अध्यक्ष*
ज्योतिष-वास्तु योग एवं प्राकृतिक
चिकित्सा संस्थान
*सम्पर्क सूत्र - 9784426727*
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS