कांग्रेस : क्या काल के चक्र को बदल देंगे आचार्य कृष्णम ?
●● Devendra Yadav ●●
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी कद्दावर नेता नदारद नजर आ रहे हैं तो वही दूसरी तरफ आचार्य प्रमोद कृष्णम, अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं !
राजनैतिक गलियारों में खासी चर्चा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले और चुनाव की घोषणा होने के बाद जो सक्रियता नजर आ रही है उस सक्रियता में बहुत बड़ा योगदान आचार्य प्रमोद कृष्णम का है !
सवाल उठता है कि क्या आचार्य जी कांग्रेस के बुरे कालचक्र को अच्छे समय में बदल देंगे ?
उत्तर प्रदेश चुनाव में श्रीमती प्रियंका गांधी और कांग्रेस के युवा कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम महाभारत के कृष्ण की तरह रथ पर खड़े होते हुए दिखाई देते हैं !
क्या श्रीमती प्रियंका गांधी सचिन पायलट हार्दिक पटेल कन्हैया कुमार और आचार्य प्रमोद कृष्णम पांचो पांडव, उत्तर प्रदेश के चुनावी महाभारत को जीत पाएंगे ? क्योंकि सामने 2017 में प्रचंड बहुमत से जीत के साथ सत्ताधारी भा जा पा एक बार फिर से प्रचंड बहुमत की जीत की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में है, क्योंकि प्रदेश में 5 साल से भाजपा की सरकार है इसलिए भा जा पा के पास संसाधनों की और कैडर की कोई कमी नहीं है जबकि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दशक से बाहर है !
कांग्रेस के पास यदि उत्तर प्रदेश चुनाव में कोई बड़ा फैक्टर है तो वह है महिला और युवा ! इसीलिए चुनाव की कमान श्रीमती प्रियंका गांधी ने अपने हाथ में ले रखी है तो वही दूसरी तरफ युवाओं की कमान कांग्रेस की युवा तिकड़ी सचिन पायलट कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल के हाथों में है और इनके मार्गदर्शन के लिए इनके साथ खड़े हुए हैं आचार्य प्रमोद कृष्ण ! क्या कॉन्ग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव में देश को अचंभित करने वाला परिणाम देगी ?
श्रीमती प्रियंका गांधी और सचिन पायलट के चुनावी प्रोग्रामों में उमड़ रहे जनसैलाब तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित परिणाम दे सकती है? आगे तो 10 मार्च का इंतजार करना होगा ?
0 Comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENTS